ETV Bharat / state

गयाः रात रात भर बिजली नहीं रहने से शहरवासी परेशान, मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा - chandan yadav

गया शहर में बिजली आपूर्ति अनवरत नहीं हो पाती है. कभी कभी तो रात रात भर बिजली गायब रहती है. शहरवासी इससे परेशान होकर बिजली विभाग के खिलाफ लोक शिकायत निवारण केंद्र में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. वही सत्ता पक्ष के नेता इस समस्या से मुख्यमंत्री को भी अवगत करा दिया है.

गया
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 4:27 PM IST

गया: बिजली की समस्या से गया शहर का हर तबका परेशान है. गया शहर बिहार का सबसे गर्म शहर है. इसके बावजूद शहर में बिजली की आपूर्ति जरूरत के अनुसार नहीं होती है. ईटीवी ने बिजली समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर चलायी थी जिसका असर अब दिख रहा है. मामला लोक शिकायत निवारण केंद्र से लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंच चुका है. ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दावा करती है कि हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है. लेकिन, जो बिजली पहुंची है उसकी आपूर्ति कितनी होती है इसकी जानकारी सरकार को नहीं है.

बिजली की समस्या से परेशान लोग

मध्यवर्गीय और गरीब है भुक्तभोगी
बड़े तबके के लोग बिजली की समस्या को दूर करने के लिए अन्य उपकरण का उपयोग कर लेते हैं. मध्यवर्गीय परिवार और गरीब बिजली आने का इंतजार करते रहते हैं. शहर में सैकड़ों की संख्या में लॉज हैं. छात्र गांव से यहां पढ़ने आते हैं. उनको यहां सारी सुविधा मिलती है. लेकिन शहर में बिजली नहीं रहने से काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

रैन बसेरों में लोगों का रहना मुहाल
बिजली की परेशानी के कारण रैन बसेरों में गरीबों की हालत बहुत खराब है. शहर का रैन बसेरा डिब्बानुमा बंद कमरे जैसा है. कोई भी रूम हवादार नहीं है. बिजली कटने पर लोग बसेरा छोड़ सड़क किनारे सोने को मजबूर हैं. रैन बसेरा के संचालक ने बताया कि यहां बिजली नहीं रहने से अब लोग कम आते हैं. वे लगातार बारिश होने पर ही आते हैं.

जदयू नेता के मेल को लिया संज्ञान में
शहर की बिजली समस्या को लेकर बेलागंज निवासी महेश शर्मा ने लोक शिकायत निवारण केंद्र में शिकायत दर्ज की. वहीं जदयू के नेता मुख्यमंत्री को मेल कर पूरी जानकारी दे चुके है. सीएम ने मेल को बिजली विभाग के प्रधान सचिव को फॉरवर्ड किया. प्रधान सचिव ने इस मेल को गंभीरता से लेते हुए एक टीम पटना से बिजली व्यवस्था का आंकलन करने के लिए भेज दी है.

गया: बिजली की समस्या से गया शहर का हर तबका परेशान है. गया शहर बिहार का सबसे गर्म शहर है. इसके बावजूद शहर में बिजली की आपूर्ति जरूरत के अनुसार नहीं होती है. ईटीवी ने बिजली समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर चलायी थी जिसका असर अब दिख रहा है. मामला लोक शिकायत निवारण केंद्र से लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंच चुका है. ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दावा करती है कि हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है. लेकिन, जो बिजली पहुंची है उसकी आपूर्ति कितनी होती है इसकी जानकारी सरकार को नहीं है.

बिजली की समस्या से परेशान लोग

मध्यवर्गीय और गरीब है भुक्तभोगी
बड़े तबके के लोग बिजली की समस्या को दूर करने के लिए अन्य उपकरण का उपयोग कर लेते हैं. मध्यवर्गीय परिवार और गरीब बिजली आने का इंतजार करते रहते हैं. शहर में सैकड़ों की संख्या में लॉज हैं. छात्र गांव से यहां पढ़ने आते हैं. उनको यहां सारी सुविधा मिलती है. लेकिन शहर में बिजली नहीं रहने से काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

रैन बसेरों में लोगों का रहना मुहाल
बिजली की परेशानी के कारण रैन बसेरों में गरीबों की हालत बहुत खराब है. शहर का रैन बसेरा डिब्बानुमा बंद कमरे जैसा है. कोई भी रूम हवादार नहीं है. बिजली कटने पर लोग बसेरा छोड़ सड़क किनारे सोने को मजबूर हैं. रैन बसेरा के संचालक ने बताया कि यहां बिजली नहीं रहने से अब लोग कम आते हैं. वे लगातार बारिश होने पर ही आते हैं.

जदयू नेता के मेल को लिया संज्ञान में
शहर की बिजली समस्या को लेकर बेलागंज निवासी महेश शर्मा ने लोक शिकायत निवारण केंद्र में शिकायत दर्ज की. वहीं जदयू के नेता मुख्यमंत्री को मेल कर पूरी जानकारी दे चुके है. सीएम ने मेल को बिजली विभाग के प्रधान सचिव को फॉरवर्ड किया. प्रधान सचिव ने इस मेल को गंभीरता से लेते हुए एक टीम पटना से बिजली व्यवस्था का आंकलन करने के लिए भेज दी है.

Intro:केंद्र सरकार और राज्य सरकार दावा करती है कि हर गांव में बिजली पहुंच चुकी हैं। जो बिजली पहुँची हैं उसकी आपूर्ति कितनी होती इसकी जानकारी सरकार के पास नही है। गया शहर में बिजली आपूर्ति अनवरत नही होता, कभी कभी तो रात रात भर बिजली गायब रहती है। शहरवासी बिजली परेशान होकर बिजली विभाग के खिलाफ लोक शिकायत निवारण केंद्र में शिकायत दर्ज किया है। वही सता पक्ष के नेता इस समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है।


Body:ईटीवी ने बिजली समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर चलायी थी जिसका असर अब दिख रहा है। बिजली के समस्या से गया शहर का हर तबका परेशान है। गया शहर बिहार का सबसे गर्म शहर हैं इसके बावजूद शहर में बिजली की आपूर्ति जरूरत के अनुसार नही होता हैं।

बड़े तबके लोग बिजली के समस्या को दूर करने के लिए अन्य उपकरण का उपयोग कर लेते हैं लेकिन मध्यवर्गीय परिवार और गरीब बिजली आने का इंतजार करते रहते हैं। शहर में सैकड़ों के संख्या में लॉज हैं छात्र गांव से यहां पढ़ने आते हैं उनको यहां सारी सुविधा मिलेगा। लेकिन गया शहर में बिजली नही रहने से उनको दिक्कत होता हैं।

बिजली के परेशानी से व्यवसायिक ,स्कूल संचालक, अस्पताल प्रशासन के साथ शहर के एक कोने में रैन बसेरा में रहने वाले गरीबो को काफी परेशानी है। शहर के रैन बसेरा डिब्बानुमा बंद कमरे जैसे है। कोई भी रैन बसेरा हवादार नही है। बिजली कटने पर रैन बसेरा को छोड़ रिक्शा चालक और गरीब सड़क किनारे सोने को मजबूर है।

रैन बसेरा में ठहरे राजू प्रजापति बताते हैं रैन बसेरा में बिजली रहती है तब तक रहना ठीक है जैसे ही बिजली कट हुआ गर्मी से रहना मुश्किल हो जाता है। हमलोग सब बाहर निकल जाते हैं। वही रेन बसेरा संचालक ने बताया रेन बसेरा में बिजली नही रहने से अब लोग कम आते हैं लगातार बारिश होने पर ही आते हैं।


Conclusion:शहर के बिजली समस्या को लेकर बेलागंज निवासी महेश शर्मा ने लोक शिकायत निवारण केंद्र में शिकायत दर्ज किया है वही जदयू के नेता मुख्यमंत्री को मेल करके पूरी जानकारी दिया है।

जदयू नेता चंदन यादव ने बताया शहर में बिजली आपूर्ति की घोर समस्या है यहां जनता को काफी परेशानी हो रहा है। मैं इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री जी को मेल किया , मुख्यमंत्री काम करनेवाले इंसान है उन्होंने तुरंत इस मेल को बिजली विभाग के प्रधान सचिव को फॉरवर्ड किया। प्रधान सचिव ने इस मेल को गंभीरता से लेते हुए एक टीम पटना से बिजली व्यवस्था को आकलन करने गया आज पहुँची हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.