गया: बिहार की धार्मिक नगरी गया में कोरोना अपने दूसरे फेज में कहर बरपा रहा है. कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोंत्तरी देखने को मिल रही है. कई लोग तो ऐसा मान रहे हैं कि धर्म नगरी की आबो हवा में ही कोरोना फैल गया है. लेकिन इस बीच गया नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर गायब हैं. जिस वक्त शहर के लोगों को उनकी ज्यादा जरूरत है ऐसे वक्त में ये लोग कही दिखाई ही नहीं दे रहे है. जबकी दोनों ही 2020 के कोरोना संक्रमण काल के दौरान खूब काम करते हुए दिखाई दे रहे थे. ऐसे में चर्चा ये चलने लगी है कि तब शायद विधानसभा के चुनाव थे इस लिए नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर लोगों की सेवा में थे. इस साल चुनाव नहीं है तो दोनों गायब हैं.
इसे भी पढ़ें: गया में कोरोना बरपा रहा कहर, मिले 528 नए संक्रमित
शहार में इस साल नहीं दिख रहे मेयर और डिप्टी मेयर
दरअसल विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव मैदान में थे. चुनाव के पूर्व मेयर और डिप्टी मेयर ने कोरोना काल के समय शहर की हर को छान मारा था. लोगों के घरों तक पहुंचकर सेनिटाइज के कामों में खुद भी भागीदार बने थे. इस दौरान डिप्टी मेयर तो कोरोना से संक्रमित भी हो गए थे. कोरोना से ठीक होने के बाद भी मोहन श्रीवास्तव शहर को सेनिटाइज करते रहे. लेकिन इस बार जब पिछले साल की तुलना में बहुत तेजी से कोरोना फैल रहा है, नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर दोनों कहीं नजर तक नहीं आ रहे हैं. लोग कह रहे है कि चुनाव में जीत के लिए डिप्टी मेयर ने पिछले साल काम किया था.
पूर्व पार्षद ने बोला मेयर पर हमला
इस मामले को लेकर गया नगर निगम के पूर्व पार्षद लालजी प्रसाद कहते है। कि पिछले साल कोरोना काल मे गया नगर निगम का काम देख लगा था काम हो रहा है, लेकिन गया कि जनता मेयर और डिप्टी मेयर को जानती है. इसलिए जीत हासिल नही हुई. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दिन रात एक करके मेहनत किया, सभी अखबारों और टीवी चैनलों में उनके कसीदे पढ़े जाते थे. इस साल दोनों जनप्रतिनिधि क्यों गायब है? इस साल तो बहुत आक्रमक तरीके से कोरोना फैल रहा है, इस साल गया नगर निगम का काम नही दिख रहा है. गया में सिर्फ जिला प्रशासन का काम दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें: गयाः सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में कोरोना विस्फोट, फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित
निगम आयुक्त ने गिनाए काम
वहीं जब हमने इस बारे में गया नगर निगम से बात की तो नगर आयुक्त सावन कुमार ने कहा कि निगम पिछले साल से ज्यादा गंभीर इस साल है. नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से एक हजार टैंकर वाली 12 वाहन शहर में सेनिटाइजेशन के काम में लगीं हैं. कंटेंमेंट जोन में भी सेनिटाइजेशन का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी वार्डों को 20 लीटर केमिकल दिया गया, जिसके जरिये भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सेनिटाइजेशन का काम जारी है.