ETV Bharat / state

आखिरी जुमे के नमाज के बाद ईद की तैयारी में जुटे लोग, बाजारों में बढ़ी रौनक

ईद की तैयारी में जुटे रोजेदार अपने परिवार के लिए नए-नए कपड़े, रंग-बिरंगी टोपियां, तरह-तरह की सेवई के लच्छे और इत्र की खरीदारी कर रहे हैं.

डिजाईन इमेज
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 12:37 PM IST

गया: पवित्र रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के बाद रोजेदारों ने ईद की तैयारी शुरू कर दी है. शाम ढ़लते ही नमाज अदा करने के बाद बाजारों में रोजेदार खरीदारी कर रहे हैं. शहर में सेवई, कपड़े, जूते और इत्र की दुकानों में भारी भीड़ देखी जा रही है. ईद को लेकर गया भी पूरी तरह फेस्टिवल के मूड में है. गया शहर सहित जिले के सभी प्रमुख बाजारों में चहल पहल है.

गया से खास रिपोर्ट

पाक रमजान महीने के आखिरी जुमे की नमाज अदा के बाद ईद की तैयारी तेज हो गई है. ईद को लेकर रोजेदारों में उत्साह चरम पर है. घर के साथ-साथ मस्जिद और मोहल्लों की सफाई का काम शुरू हो गया है. इधर ईद की तैयारी में जुटे रोजेदार अपने परिवार के लिए नए-नए कपड़े, रंग-बिरंगी टोपियां, तरह-तरह की सेवई के लच्छे और इत्र की खरीदारी कर रहे हैं. गया के बाजारों में शाम से देर रात तक दुकानों पर भीड़ लगी रहती है. बाजारों में चहल-पहल और रौनक बढ़ गई है.

gaya
कपड़े की दुकान

80 से 500 रुपये तक लच्छा और सेवई उपलब्ध
गया शहर में छत्ता मस्जिद, जामा मस्जिद, जीबी रोड, के.पी रोड, समेत कई इलाकों में लच्छा और सेवई का बाजार लगा है. यहां गया, बनारस, कोलकाता और पटना में बना लच्छा मौजूद है. दुकानदार ने बताया कि 80 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का लच्छा और सेवई बाजार में है. पटना के लच्छा और सेवई की मांग लोगों में अधिक है. लोगों का मानना है कि ये सस्ता और अच्छा है. शहर के ब्रांडेड कंपनी का भी लच्छा मार्केट में अपलब्ध है. इस बार गर्मी की वजह से बाजार में लोगों की थोड़ी कमी आयी है.

gaya
सेवई की दुकान

इत्र और शूरमा का है विशेष महत्व
गया शहर में इत्र की दुकानों में भीड़ देखी जा रही है. रोजेदार एक से एक इत्र को पसंद कर खरीद रहे हैं. ईद में इत्र और शूरमा का विशेष महत्व है. छत्ता मस्जिद स्थित इत्र के दुकानदार ने बताया कि ईद को लेकर विशेष तरह के इत्र मंगवाए गये हैं. दर्जनों प्रकार के खुशबुओं की इत्र मेरे पास उपलब्ध है. मेरे पास कम से कम 50 से लेकर 5 हजार की कीमत का इत्र है.

gaya
इत्र की दुकान

गरारा, शरारा कपड़ों का है मार्केट में क्रेज
कपड़ों की खरीदारी को लेकर बच्चों और युवाओं में काफी उमंग देखी जा रही है. कुछ लोग रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं तो कुछ मनपसंद तरीके से दर्जी से सिलाई करवा रहे हैं. बाजार में ईद को लेकर ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड कपड़े मौजूद हैं. ईद को लेकर महिलाओं में गरारा, शरारा कपड़ों का खासा क्रेज है. युवा पठान सूट-कुर्ता, कुर्ता-पायजामा की खरीदारी कर रहे हैं. तो वहीं, बच्चे डिजाइनदार रंग-बिरंगे शेरवानी पसंद कर रहे हैं. बुजुर्ग कुर्ता और परंपरागत लूंगी को तरजीह दे रहे हैं. कपड़ों की दुकान के साथ ही श्रृंगार और आभूषणों की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है.

गया: पवित्र रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के बाद रोजेदारों ने ईद की तैयारी शुरू कर दी है. शाम ढ़लते ही नमाज अदा करने के बाद बाजारों में रोजेदार खरीदारी कर रहे हैं. शहर में सेवई, कपड़े, जूते और इत्र की दुकानों में भारी भीड़ देखी जा रही है. ईद को लेकर गया भी पूरी तरह फेस्टिवल के मूड में है. गया शहर सहित जिले के सभी प्रमुख बाजारों में चहल पहल है.

गया से खास रिपोर्ट

पाक रमजान महीने के आखिरी जुमे की नमाज अदा के बाद ईद की तैयारी तेज हो गई है. ईद को लेकर रोजेदारों में उत्साह चरम पर है. घर के साथ-साथ मस्जिद और मोहल्लों की सफाई का काम शुरू हो गया है. इधर ईद की तैयारी में जुटे रोजेदार अपने परिवार के लिए नए-नए कपड़े, रंग-बिरंगी टोपियां, तरह-तरह की सेवई के लच्छे और इत्र की खरीदारी कर रहे हैं. गया के बाजारों में शाम से देर रात तक दुकानों पर भीड़ लगी रहती है. बाजारों में चहल-पहल और रौनक बढ़ गई है.

gaya
कपड़े की दुकान

80 से 500 रुपये तक लच्छा और सेवई उपलब्ध
गया शहर में छत्ता मस्जिद, जामा मस्जिद, जीबी रोड, के.पी रोड, समेत कई इलाकों में लच्छा और सेवई का बाजार लगा है. यहां गया, बनारस, कोलकाता और पटना में बना लच्छा मौजूद है. दुकानदार ने बताया कि 80 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का लच्छा और सेवई बाजार में है. पटना के लच्छा और सेवई की मांग लोगों में अधिक है. लोगों का मानना है कि ये सस्ता और अच्छा है. शहर के ब्रांडेड कंपनी का भी लच्छा मार्केट में अपलब्ध है. इस बार गर्मी की वजह से बाजार में लोगों की थोड़ी कमी आयी है.

gaya
सेवई की दुकान

इत्र और शूरमा का है विशेष महत्व
गया शहर में इत्र की दुकानों में भीड़ देखी जा रही है. रोजेदार एक से एक इत्र को पसंद कर खरीद रहे हैं. ईद में इत्र और शूरमा का विशेष महत्व है. छत्ता मस्जिद स्थित इत्र के दुकानदार ने बताया कि ईद को लेकर विशेष तरह के इत्र मंगवाए गये हैं. दर्जनों प्रकार के खुशबुओं की इत्र मेरे पास उपलब्ध है. मेरे पास कम से कम 50 से लेकर 5 हजार की कीमत का इत्र है.

gaya
इत्र की दुकान

गरारा, शरारा कपड़ों का है मार्केट में क्रेज
कपड़ों की खरीदारी को लेकर बच्चों और युवाओं में काफी उमंग देखी जा रही है. कुछ लोग रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं तो कुछ मनपसंद तरीके से दर्जी से सिलाई करवा रहे हैं. बाजार में ईद को लेकर ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड कपड़े मौजूद हैं. ईद को लेकर महिलाओं में गरारा, शरारा कपड़ों का खासा क्रेज है. युवा पठान सूट-कुर्ता, कुर्ता-पायजामा की खरीदारी कर रहे हैं. तो वहीं, बच्चे डिजाइनदार रंग-बिरंगे शेरवानी पसंद कर रहे हैं. बुजुर्ग कुर्ता और परंपरागत लूंगी को तरजीह दे रहे हैं. कपड़ों की दुकान के साथ ही श्रृंगार और आभूषणों की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है.

Intro:पवित्र रमजान के आखिरी जुमे के नमाज के बाद रोजेदारों ने ईद को लेकर तैयारी करने लगे हैं। शाम ढ़लते ही नमाज अदा के बाद बाजारों में रोजेदार ने खरीदारी कर रहे है। शहर के सेवई, कपड़े,जूते, इत्र की दुकानों में भीड़ दिख रही है। गया शहर सहित जिला के सभी प्रमुख बाजारों में चहल पहल हैं। ईद को लेकर गया पूरी तरह फेस्टिवल मुड में है।


Body:पाक रमजान महीने के आखिरी जुमे की नमाज अदा के बाद ईद की तैयारी तेज हो गई है।ईद को लेकर रोजेदारों में उत्साह चरम पर है। घर के साथ-साथ मस्जिद और मोहल्लों की सफाई का काम शुरू हो गया है। इधर ईद की तैयारी में जुटे रोजेदार अपने परिवार के लिए नए-नए कपड़े,रंग बिरंगी टोपिया,तरह-तरह की सवई के लच्छे,और इत्र की खरीदारी शुरू कर दी है इसको लेकर गया के बाजारों में स्थित दुकानों में शाम से देर रात तक से ही भीड़ लगनी रहती है। जिससे बाजारों में चहल-पहल और रौनक बढ़ गई है।

गया शहर में छत्ता मस्जिद,जामा मस्जिद, जीबी रोड ,के.पी रोड, समेत कई इलाकों में लच्छा और सेवई का बाजार लगा है। गया, बनारस , कोलकाता और पटना से बना लच्छा यहां मौजूद है। दुकानदार ने बताया 80 रुपया से लेकर 500 रुपया तक कि लच्छा और सेवई बाजार में है। पटना के लच्छा और सेवई की मांग अधिक है और ये सस्ता और अच्छा होता हैं। शहर के ब्रांडेड कंपनी का भी लच्छा हैं। इस बार गर्मी के वजह से बाजार में थोड़ी कमी आयी हैं।

गया शहर में इत्र के दुकानों में भीड़ दिखी जा रही है। इत्र के दुकानों पर इत्र और शूरमा की बिक्री होती है। रोजेदार एक से एक इत्र को टेस्ट कर खरीदारी कर रहे है। ईद में इत्र और शूरमा का विशेष महत्व है। छत्ता मस्जिद स्थित इत्र के दुकानदार ने बताया ईद को लेकर विशेष तरह का इत्र मंगवाया गया है। दर्जनों प्रकार के खुशबो की इत्र उपलब्ध है। कम से कम 50 से लेकर 5 हजार की कीमत का इत्र हैं।

कपड़ों की खरीदारी को लेकर बच्चों व युवाओं में काफी उमंग उमंग देखा जा रहा है।कुछ लोग रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं तो कुछ मनपसंद तरीके से दर्जी से सिलाई करा रहा है। बाजार में ईद को लेकर ब्रांडेड और नन ब्रांडेड कपड़े मौजूद है। ईद को लेकर महिलाओं में करारा, शरारा कपड़ो का क्रेज हैं। युवा पठान सूट-कुर्ता,कुर्ता- पायजामा की खरीदारी कर रहे हैं,वही बच्चे डिजाइनदार रंग-बिरंगे शेरवानी पसंद कर रहे हैं बुजुर्ग कुर्ता और परंपरागत लूंगी को तरजीह दी रहे हैं। कपड़ो के दुकान के साथ ही श्रृंगार और आभूषणों की दुकानों पर भी भीड़ दिखी जा रही है।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.