ETV Bharat / state

बोधगया में ग्रामीणों ने राशन लेने से किया इनकार, बोले- ऐसा अनाज खाकर तो बीमार पड़ जायेंगे

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 7:26 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:02 PM IST

पूरे राज्य में लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार की ओर से सभी राशन कार्डधरियों को मुफ्त में राशन देने का आदेश दिया गया है

gaya
gaya

गया: जिले के बोधगया प्रखंड के बकरौर पंचायत में सैकड़ों लोगों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर सरकार के निर्देश के बाद भी राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. सिलौंजा वार्ड संख्या 8, 9 और 10 के जनवितरण प्रणाली दुकानदार यदुनदान साव पर लोगों ने ये आरोप लगाया है. साथ ही लोगों ने घटिया क्वालिटी का गेहूं और चावल भी देने का आरोप लगाया.

एक महिला ने बताया कि हम लोगों को सही समय पर राशन नहीं मिल रहा. महिला ने कहा कि सरकार बिना राशन कार्ड वालों को भी राशन देने को कह रही है, लेकिन यहां जिसके पास राशन कार्ड है उसे भी राशन नहीं मिल रहा. साथ ही वो राशन खाने लायक भी नहीं है. चावल और गेहूं दोनों काफी खराब हैं. हम लोग ऐसा राशन खाने के बाद बीमार हो जायेंगे.

gaya
आरोप लगाती महिला

राशनकार्ड धारियों को मुफ्त राश
बता दें कि पूरे राज्य में लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार की ओर से सभी राशन कार्डधरियों को मुफ्त में राशन देने का आदेश दिया गया है, लेकिन लोगों का कहना है कि एक तो राशन जल्दी मिल नहीं रहा और जो मिल भी रहा है वो इतना घटिया है कि उसे खाने के बाद हम बीमार पड़ जायेंगा.

गया: जिले के बोधगया प्रखंड के बकरौर पंचायत में सैकड़ों लोगों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर सरकार के निर्देश के बाद भी राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. सिलौंजा वार्ड संख्या 8, 9 और 10 के जनवितरण प्रणाली दुकानदार यदुनदान साव पर लोगों ने ये आरोप लगाया है. साथ ही लोगों ने घटिया क्वालिटी का गेहूं और चावल भी देने का आरोप लगाया.

एक महिला ने बताया कि हम लोगों को सही समय पर राशन नहीं मिल रहा. महिला ने कहा कि सरकार बिना राशन कार्ड वालों को भी राशन देने को कह रही है, लेकिन यहां जिसके पास राशन कार्ड है उसे भी राशन नहीं मिल रहा. साथ ही वो राशन खाने लायक भी नहीं है. चावल और गेहूं दोनों काफी खराब हैं. हम लोग ऐसा राशन खाने के बाद बीमार हो जायेंगे.

gaya
आरोप लगाती महिला

राशनकार्ड धारियों को मुफ्त राश
बता दें कि पूरे राज्य में लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार की ओर से सभी राशन कार्डधरियों को मुफ्त में राशन देने का आदेश दिया गया है, लेकिन लोगों का कहना है कि एक तो राशन जल्दी मिल नहीं रहा और जो मिल भी रहा है वो इतना घटिया है कि उसे खाने के बाद हम बीमार पड़ जायेंगा.

Last Updated : May 25, 2020, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.