गया: कोरोना संक्रमण के चलते गया के सभी अस्पताल में बेड फुल हो गए हैं. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) में हर दिन औसतन 7 मरीज की मौत हो रही है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इलाज के अभाव और लापरवाही से लोगों की जानें जा रही हैं. इलाज में लापरवाही की जानकारी मिलने पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव एएनएमएमसीएच पहुंचे. उन्होंने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पप्पू यादव ने कहा "यह अस्पताल मौत का कुआं बन गया है."
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना के तेज रफ्तार से बिहार बेदम, बिहार के मुख्य डाकपाल अनिल कुमार का निधन
पप्पू यादव अस्पताल के कोविड वार्ड में पहुंचे. वार्ड में मरीजों के इलाज के लिए एक भी डॉक्टर की तैनाती नहीं थी. पप्पू यादव चिल्लाते रहे, लेकिन एक डॉक्टर सामने नहीं आया. कोविड अस्पताल के अंदर की स्थिति बदतर थी. पप्पू यादव ने कोविड अस्पताल के बाद जयप्रकाश नारायण अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां बन्द आईसीयू पर नाराजगी जताई.
मरीज को देखने वाला कोई नहीं
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा "अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी कोई भी व्यवस्था नहीं है. मरीज बेड से गिरा हुआ है कोई देखने वाला नहीं है. पूरे वार्ड में मरीजों का पेशाब बह रहा है कोई सफाई नहीं होती. वार्ड के हर खाली जगह पर पीपीई किट फेंका हुआ है. मरीज के परिजन और एक दो नर्स मरीजों का इलाज कर रहे हैं."
अस्पताल अधीक्षक पर एफआईआर करे सरकार
"इस अस्पताल को प्रशासन और सरकार ने मौत का कुआं बना दिया है. यहां जो लोग आ रहे हैं वे मर रहे हैं या भाग जा रहे हैं. सरकार से मेरी मांग है कि इस अस्पताल के सफाई टेंडर, अस्पताल के डॉक्टर और अधीक्षक पर एफआईआर दर्ज करवाये और यहां सभी तरह के जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराया जाए. अस्पताल को सेना के हवाले कर दिया जाए."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
यह भी पढ़ें- बेल के बाद AIIMS से बेटी मीसा भारती के आवास में शिफ्ट हुए लालू