गया: जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के जगदर ग्राम के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें दो बाइक की टक्कर हो गयी. इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें...पटना: NH-83 पर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस पलटी, 3 लोग घायल
ये भी पढ़ें...कैमूर: सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, परिजनों को दी गई सूचना
क्या था मामला ?
जानकारी के अनुसार रविवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. मौके पर एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया.
मृतक की पहचान जगदर ग्राम निवासी शीतल यादव का 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई. वहीं घायलों की पहचान जगदर निवासी राजेश गन्दर्भ का पुत्र राजा गन्दर्भ और अलीपुर थाना क्षेत्र के सिधाय ग्राम निवासी मकसूद अंसारी और अली अंसारी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें...पटना: ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर, दर्जनों लोग घायल
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टिकारी केसपा मुख्य मार्ग को जगदर ग्राम के समीप जाम कर दिया. लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. घटना की जानकारी मिलने पर टिकारी थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.