ETV Bharat / state

गया में अर्द्धनिर्मित मकान से वृद्ध का शव बरामद, मांगी गयी थी 5 लाख की रंगदारी - अर्द्धनिर्मित मकान से वृद्ध का शव बरामद

मृतक पिछले कई दिनों से घटनास्थल वाली जमीन पर मकान बनवा रहे थे. सुबह में जब में मजदूर काम करने गए तो मकान मालिक को मृत देखा.

गया में वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:00 AM IST

गया: जिले के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत पोखरा गांव के एक अर्द्धनिर्मित मकान से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है.

अपनी जमीन पर बनवा रहे थे मकान
बताया जाता है कि मृतक पिछले कई दिनों से घटनास्थल वाली जमीन पर मकान बनवा रहे थे. इस दौरान सुबह में जब में मजदूर काम करने गए तो मकान मालिक को मृत देखा. जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को फोन के माध्यम से दी.

वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद

5 लाख की मांगी जा रही थी रंगदारी
इस मामले पर मृतक के बड़े बेटे अजय कुमार ने जिले के इमामगंज थानाक्षेत्र के बहरा गांव निवासी ज्योति बसु पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कई दिनों से 5 लाख की रंगदारी की मांग कर रहा था, नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दे रहा था. उसने ही इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक के पुत्र ने कहा कि इस मामले में कई बार एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग की लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. जिस वजह से आज मेरे पिता कि बेरहमी से हत्या कर दी गई.

मृतक का बेटा
मृतक का बेटा

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शव को देखने पर ऐसा प्रतित होता है कि शव को दो दिन पहले ईट-पत्थर से कुच कर मारा गया है. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है. अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

गया: जिले के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत पोखरा गांव के एक अर्द्धनिर्मित मकान से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है.

अपनी जमीन पर बनवा रहे थे मकान
बताया जाता है कि मृतक पिछले कई दिनों से घटनास्थल वाली जमीन पर मकान बनवा रहे थे. इस दौरान सुबह में जब में मजदूर काम करने गए तो मकान मालिक को मृत देखा. जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को फोन के माध्यम से दी.

वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद

5 लाख की मांगी जा रही थी रंगदारी
इस मामले पर मृतक के बड़े बेटे अजय कुमार ने जिले के इमामगंज थानाक्षेत्र के बहरा गांव निवासी ज्योति बसु पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कई दिनों से 5 लाख की रंगदारी की मांग कर रहा था, नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दे रहा था. उसने ही इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक के पुत्र ने कहा कि इस मामले में कई बार एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग की लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. जिस वजह से आज मेरे पिता कि बेरहमी से हत्या कर दी गई.

मृतक का बेटा
मृतक का बेटा

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शव को देखने पर ऐसा प्रतित होता है कि शव को दो दिन पहले ईट-पत्थर से कुच कर मारा गया है. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है. अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

Intro:Body:गया मगध मेडिकल थाना क्षेत्र डीएवी स्कूल के निकट चेरकी रोड में पोखरा गांव मे अर्ध निर्मित मकान से वृद्ध व्यक्ति का शव मिला, शव के देखकर लग रहा था बुजुर्ग की हत्या ईट पत्थर से कूच कर की गई है। बुजुर्ग के पुत्र ने रंगदारी नही दिये जाने पर अपराधियों पर घटना का आरोप लगाया है।
मृतक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले 65 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है जो गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के समीप अपनी जमीन पर मकान पिछले कई दिनों से बनवा रहे थे, तभी मकान बनाने वाले मजदूर जब आज सुबह गए तो देखा कि मकान मालिक की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद घटना की सूचना उनके परिजनों को फोन से दी गई। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर मगध मेडिकल की पुलिस अर्धनिर्मित मकान में पहुंची, जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई, हालांकि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है की हत्यारो में 2 दिन पहले ही ईट से कूच कर कर दिया गया है।

मृतक का बड़ा बेटा अजय कुमार ने बताया कि इमामगंज थाना के बहरा गांव के रहने वाले ज्योति बसु के द्वारा 5 लाख की रंगदारी की मांग की जा रही थी, नहीं देने पर जान से मारने का धमकी दिया जा रहा था, आशंका है कि रंगदारी नहीं दिए जाने पर उनलोगों ने घटना को अंजाम दिया है,ज्योति बसु के खिलाफ पिछले कई कई बार एसएसपी से मिलकर जान माल की सुरक्षा की मांग किया था लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, अगर समय रहते पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती तो आज मेरे पिताजी की हत्या हुई Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.