ETV Bharat / state

गया: नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

गया में एक निजी नर्सिंग होम में नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डिलीवरी में लापरवाही का आरोप लगाया और नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

गया
गया
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 10:15 PM IST

गया: शहर के जीबी रोड स्थित एक अस्पताल में चाकन्द थाना के निवासी एक महिला को प्रसव कराने के लिए भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि महिला प्रसूता का ऑपरेशन समय रहते डॉक्टरों ने नहीं किया. जब उसे दिक्कत हुई तो कोई डॉक्टर देखने के लिए भी नहीं आया और जब ऑपरेशन किया गया तो बच्चा मृत पैदा हुआ. इसमें डॉक्टर की लापरवाही है.

ये भी पढ़ें- गया: पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, 1600 रुपये वसूला जुर्माना

लापरवाही से नवजात की मौत
प्रसूता की बहन आरती देवी ने बताया कि बीती रात प्रसूता के पेट में दर्द उठने के बाद डॉक्टर को बार-बार मरीज को देखने के लिए बोलने पर भी मरीज को नहीं देखा जा रहा था. ऊपर से अस्पताल का स्टाफ हम लोगों को ही डांट फटकार कर भगा देता था. जब मरीज की स्थिति और खराब हुई तो आनन-फानन में डॉक्टरों ने डिलीवरी करा दी, जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई. वहीं, प्रसूता की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: प्रसिद्ध मंगलागौरी मंदिर में नवरात्रि के समय भी श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक

परिजनों ने किया हंगामा
नवजात बच्चे की मौत के बाद बी.डी.अस्पताल के डॉक्टर और हॉस्पिटल के स्टाफ हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गए. इस संबंध में जब डॉक्टर से उनका पक्ष जानना चाहा तो डॉक्टर ने फोन नहीं उठाया. घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और मामले की तहकीकात में जुट गई. नवजात बच्चे की मौत के बाद प्रसूता के परिवार वाले निजी अस्पताल में हंगामा करने लगे. हंगामे को देखते हुए डॉक्टर, स्टाफ भाग गए. कई स्टाफ के साथ परिजनों ने मारपीट भी की.

गया: शहर के जीबी रोड स्थित एक अस्पताल में चाकन्द थाना के निवासी एक महिला को प्रसव कराने के लिए भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि महिला प्रसूता का ऑपरेशन समय रहते डॉक्टरों ने नहीं किया. जब उसे दिक्कत हुई तो कोई डॉक्टर देखने के लिए भी नहीं आया और जब ऑपरेशन किया गया तो बच्चा मृत पैदा हुआ. इसमें डॉक्टर की लापरवाही है.

ये भी पढ़ें- गया: पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, 1600 रुपये वसूला जुर्माना

लापरवाही से नवजात की मौत
प्रसूता की बहन आरती देवी ने बताया कि बीती रात प्रसूता के पेट में दर्द उठने के बाद डॉक्टर को बार-बार मरीज को देखने के लिए बोलने पर भी मरीज को नहीं देखा जा रहा था. ऊपर से अस्पताल का स्टाफ हम लोगों को ही डांट फटकार कर भगा देता था. जब मरीज की स्थिति और खराब हुई तो आनन-फानन में डॉक्टरों ने डिलीवरी करा दी, जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई. वहीं, प्रसूता की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: प्रसिद्ध मंगलागौरी मंदिर में नवरात्रि के समय भी श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक

परिजनों ने किया हंगामा
नवजात बच्चे की मौत के बाद बी.डी.अस्पताल के डॉक्टर और हॉस्पिटल के स्टाफ हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गए. इस संबंध में जब डॉक्टर से उनका पक्ष जानना चाहा तो डॉक्टर ने फोन नहीं उठाया. घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और मामले की तहकीकात में जुट गई. नवजात बच्चे की मौत के बाद प्रसूता के परिवार वाले निजी अस्पताल में हंगामा करने लगे. हंगामे को देखते हुए डॉक्टर, स्टाफ भाग गए. कई स्टाफ के साथ परिजनों ने मारपीट भी की.

Last Updated : Apr 13, 2021, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.