ETV Bharat / state

देश को मिला एक और 'अभिनंदन', परिवार वालों ने किया देश को समर्पित - Gaya

विंग कमांडर अभिनंदन के देश वापसी की खुशी में गया में जन्मे बच्चे का नाम अभिनंदन रखा गया. परिवारवालों ने कहा बड़ा होकर देश की रक्षा करेगा.

नवजात शिशु
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 5:37 PM IST

गया: 54 घंटे के लंबे इंतजार के बाद एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन सही सलामत अपने वतन वापस आ गए हैं. इस खुशी में पूरा देश झूम रहा है. इसी खुशनुमा माहौल में गया के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को जन्मे बच्चे का नाम परिजनों ने अभिनंदन रखाा.

दरअसल, बिहार के मुंगेर जिले के बहादुर नगर थाने के कुतबपुर गांव के रहने वाले ओमप्रकाश कुमार और अलका कुमारी के शुक्रवार को पुत्र की प्राप्ति हुई. बच्चे का जन्म गुरुवार शाम 5 बजकर 50 मिनट पर बच्चे का जन्म हुआ.

डाटा एंट्री का काम करते ओमप्रकाश
ओमप्रकाश गया में ही निजी कंपनी में डाटा एंट्री का काम करते हैं. ओमप्रकाश ने बताया की शाम से ही खबर आ रही थी कि बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन भारत की सरजमीं पर वापस आ रहे हैं. इसी खबर के बीच उनके बेटे का जन्म हुआ.

विंग कमांडर के नाम पर बच्चे का नाम रखा गया अभिनंदन

विंग कमांडर के नाम पर रखा गया नाम
इसी खुशी में परिवारवालों ने बच्चे का नाम अभिनंदन रखा. ओमप्रकाश ने बताया कि अभिनंदन नाम रखने के पीछे की वजह विंग कमांडर की बहादुरी है. उनका बच्चा भी काफी संघर्ष करने के बाद इस धरती पर आया है, जैसे विंग कमांडर अभिनंदन अपनी धरती पर आए है.

दादी चाहती है पोता भी बने बहादुर
ओमप्रकाश की मां और बच्चे की दादी ने बताया कि परिवार के लोगों की सहमति से उनके पोते का नाम अभिनंदन रखा गया है. वो चाहती हैं कि उनका पोता भी विंग कमांडर जैसा बहादुर बने और बड़ा होकर वो भी देश की रक्षा करे.

जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य
अस्पताल प्रबंधक विमलेश ने बताया कि शुक्रवार की शाम इस अस्पताल में एक बच्चे का जन्म हुआ. उसका नाम उसके परिवार वाले ने विंग कमांडर के नाम पर अभिनंदन रखा है. पूरे अस्पताल को जब इसकी जानकारी हुई तो पूरे अस्पताल में खुशी का माहौल छा गया. अस्पताल प्रबंधन के तरफ से मां औ बच्चे दोनों का ख्याल रखा जा रहा है, दोनों अब स्वस्थ्य हैं.

undefined

गया: 54 घंटे के लंबे इंतजार के बाद एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन सही सलामत अपने वतन वापस आ गए हैं. इस खुशी में पूरा देश झूम रहा है. इसी खुशनुमा माहौल में गया के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को जन्मे बच्चे का नाम परिजनों ने अभिनंदन रखाा.

दरअसल, बिहार के मुंगेर जिले के बहादुर नगर थाने के कुतबपुर गांव के रहने वाले ओमप्रकाश कुमार और अलका कुमारी के शुक्रवार को पुत्र की प्राप्ति हुई. बच्चे का जन्म गुरुवार शाम 5 बजकर 50 मिनट पर बच्चे का जन्म हुआ.

डाटा एंट्री का काम करते ओमप्रकाश
ओमप्रकाश गया में ही निजी कंपनी में डाटा एंट्री का काम करते हैं. ओमप्रकाश ने बताया की शाम से ही खबर आ रही थी कि बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन भारत की सरजमीं पर वापस आ रहे हैं. इसी खबर के बीच उनके बेटे का जन्म हुआ.

विंग कमांडर के नाम पर बच्चे का नाम रखा गया अभिनंदन

विंग कमांडर के नाम पर रखा गया नाम
इसी खुशी में परिवारवालों ने बच्चे का नाम अभिनंदन रखा. ओमप्रकाश ने बताया कि अभिनंदन नाम रखने के पीछे की वजह विंग कमांडर की बहादुरी है. उनका बच्चा भी काफी संघर्ष करने के बाद इस धरती पर आया है, जैसे विंग कमांडर अभिनंदन अपनी धरती पर आए है.

दादी चाहती है पोता भी बने बहादुर
ओमप्रकाश की मां और बच्चे की दादी ने बताया कि परिवार के लोगों की सहमति से उनके पोते का नाम अभिनंदन रखा गया है. वो चाहती हैं कि उनका पोता भी विंग कमांडर जैसा बहादुर बने और बड़ा होकर वो भी देश की रक्षा करे.

जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य
अस्पताल प्रबंधक विमलेश ने बताया कि शुक्रवार की शाम इस अस्पताल में एक बच्चे का जन्म हुआ. उसका नाम उसके परिवार वाले ने विंग कमांडर के नाम पर अभिनंदन रखा है. पूरे अस्पताल को जब इसकी जानकारी हुई तो पूरे अस्पताल में खुशी का माहौल छा गया. अस्पताल प्रबंधन के तरफ से मां औ बच्चे दोनों का ख्याल रखा जा रहा है, दोनों अब स्वस्थ्य हैं.

undefined
Intro:कल शाम लंबे इंतजार के बाद एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन का वापसी भारत सरजमी पर हुआ। लगभग 60 घण्टा में उनके बहादुरी पूरा देश परचित हो गया। विंग कमांड विंग कमांडर अभिनंदन का पाकिस्तान द्वारा रिहाई के दिन ही गया के प्रभावती अस्पताल में जन्मे बच्चे का नाम उसके पिता माता पिता ने अभिनंदन रखा है


Body:बिहार के मुंगेर जिले के बहादुर नगर थाने के कुतबपुर गांव के रहने वाले ओमप्रकाश कुमार और अलका कुमारी के कल पुत्र प्राप्ति हुआ। कल शाम में पांच बजकर 50 मिनट में बच्चे का जन्म गया के प्रभावती अस्पताल में हुआ। ओमप्रकाश गया में ही निजी कंपनी में डाटा एंट्री का काम करते हैं। साथ ही उनकी पत्नी अलका की मायके गया के अतरी थाना के फिरोजपुर गाँव के रहने वाले है।

ओमप्रकाश ने बताया कल शाम से खबर आ रही थी बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन भारत सरजमीं पर वापस आ रहे हैं। इसी खबर के बीच हमारा बेटा का जन्म हुआ पांच बजकर पचास मिनट पर प्रभावती अस्पताल में हुआ। हम सभी ने मिलकर अपने बेटा का नाम अभिनंदन रखा । अभिनंदन नाम रखने के पीछे वजह विंग कमांडर के बहादुरी से प्रभावित हैं साथ ही हमारा बच्चा भी काफी सँघर्ष करके इस धरती पर आए जैसे विंग कमांडर भारत सरजमीं पर आए।

ओमप्रकाश की माँ व बच्चे की दादी ने बताया हम सभी परिवार के सहमति से मेरे पोता का नाम वीर अभिनंदन के नाम पर अभिनंदन रखा गया है। मेरा चाहत है मेरा पोता भी विंग कमांडर जैसा बहादुर बने। वो भी बड़ा होकर सेना जॉइन करे।

अस्पताल प्रबन्धक विमलेश ने बताया कल शाम में एक बच्चा का जन्म हुआ उसका नाम उसके परिवार वाले ने विंग कमांडर के नाम पर अभिनंदन रखा है। जब पूरे अस्पताल को जानकारी हुआ तो पूरा अस्पताल में खुशनुमा माहौल बन गया था। अस्पताल प्रबंधन के तरफ से माँ औ बच्चों को ख्याल रखा जा रहा है। दोनो अब स्वस्थ हैं।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.