गया: 20 मई को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का सगा भांजा ही निकला. मामला गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र का है.
पढ़ें- Gaya Crime News: पिता नहीं मां निकली कातिल, गला दबाकर की थी जुड़वा बच्चों की हत्या
20 मई को की गई थी हत्या: पुलिस ने बताया कि गया जिले के विष्णुपद थाना अंतर्गत केंदुई निवासी कार्तिक चंद्र सिंह ने 24 मई को लिखित शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि उनके पिता मानव भारती स्कूल केंदुई के पास 20 मई को जख्मी हालत में मिले थे. उन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस बात को लेकर परिवार में कन्फ्यूजन था कि यह घटना एक्सीडेंट थी या हत्या.
"हत्या की घटना करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपित को चिह्नित कर लिया गया और फिर गिरफ्तारी की गई. घटना करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक शंकर सिंह का भांजा मुनचुन सिंह उर्फ धीरज सिंह है. फिलहाल पुलिस घटना के मास्टरमाइंड मृतक के सगे भाई अमरनाथ और घटना के दिन मुनचुन सिंह के साथ में रहने वाले शख्स की तलाश कर रही है. जल्द ही फरार दोनों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी गया
सीसीटीवी से खुलासा: इसे लेकर कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. परिजनों ने मानव भारती स्कूल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सामने आया कि यह हत्या की घटना थी. गोली मारकर शख्स की हत्या की गई थी. सीसीटीवी फुटेज में गोली मारने वाले का चेहरा भी कैद हो गया था. गोली मारने वाले शख्स का चेहरा जब देखा तो परिवार के लोग भौंचक रह गए. सामने आया कि गोली मारकर हत्या की घटना करने वाला कोई और नहीं बल्कि सगा भांजा मुनचुन सिंह उर्फ धीरज टनकुप्पा थाना के बरचैता गांव निवासी है.
आरोपी भांजा गिरफ्तार: वहीं, इस मामले की प्राथमिकी विष्णुपद थाना में दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन कर रही थी. इस बीच सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और हत्या की घटना करने वाले मुनचुन सिंह की गिरफ्तारी कर लिया. इस घटना का मुख्य मास्टरमाइंड मृतक शंकर सिंह का सहोदर भाई था. गिरफ्तार भांजे ने इसका खुलासा किया है. बताया है कि उसने अपने मामा शंकर सिंह को इसलिए मारा, क्योंकि उन्होंने प्रताड़ित किया था और जमीन आदि बेचकर बर्बाद कर दिया था. इस बीच शंकर सिंह के भाई अमरनाथ सिंह उर्फ गुड्डू के कहने पर वह बहकावे में आ गया और फिर अपने मामा शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.