गया: जिले के बांके बाजार प्रखंड के लुटुआ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच घंटों मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां भी चली. दोनों तरफ से इस मुठभेड़ में नक्सली भाग निकलें. साथ ही नक्सलियों की ओर से छोड़े गए कई सामान भी बरामद किए गए.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस की ओर से लुटुआ के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही गोली चलानी शुरु कर दी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कई राउंड गोलियां चलाई. जिसके बाद दोनों तरफ से घंटों गोलियां चली. लेकिन, नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकलें.
नक्सलियों के पास से बरामद सामान
एसएसपी ने आगे बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों के 9 मोबाइल, एक वॉकी टॉकी, एक रेडियो और खाने-पीने के सामान बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल की गोली के कई खोखे भी बरामद किए गए हैं. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों की तलाश पुलिस कर रही है.