ETV Bharat / state

नरेंद्र मोदी बंगाल में जाति और धर्म के नाम पर लड़ना चाहते हैं चुनाव: कांग्रेस - बंगाल चुनाव

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद नसीर हुसैन ने गया में कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जात-पात और धर्म के नाम पर चुनाव जीतना चाहते हैं. उन्हें बंगाल के विकास से कोई लेना देना नहीं है.

Syed Naseer Hussain
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद नसीर हुसैन
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 4:45 PM IST

गया: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद नसीर हुसैन सोमवार को गया पहुंचे. शहर के राजेंद्र आश्रम मोहल्ला स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कर्नाटक के कांग्रेस नेता नसीर हुसैन ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हम लोगों ने 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा कर सकते हैं?

यह भी पढ़ें- 'ई लोग को कौन मंत्री बना दिया, जवाब देने आता नहीं' तेजस्वी के बयान पर लाल हुए डिप्टी सीएम, बोले- सदन में जलील किया जा रहा

नसीर हुसैन ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में सिर्फ जात-पात और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्हें बंगाल के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. न तो वहां कल-करखाना, स्कूल और कॉलेज बनवाने की बात करते हैं और ना ही बंगाल के किसानों की कोई मदद करना चाहते हैं. वे सिर्फ जनता से झूठा वादा कर किसी तरह चुनाव जीतना चाहते हैं."

देखें रिपोर्ट

दागी हैं नीतीश के कई मंत्री
"नीतीश कुमार के कई मंत्री दागी हैं. कई मंत्री किसी न किसी मामले में फंसे हुए हैं. हाल ही में उनके एक मंत्री का नाम शराब के संबंध में चर्चा में आया. इसके चलते विधानसभा में हंगामा भी हुआ. मुख्यमंत्री खुद को क्लीन रहने की बात कहते हैं, लेकिन अगर वे सरकार के मुखिया हैं तो उन्हें यह भी देखना चाहिए कि उनका राज ठीक से चले. अगर वैसा नहीं कर पाते हैं तो वे पूरे मामले में फेल साबित हो रहे हैं."-सैयद नसीर हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस के जिला महासचिव डॉ गगन कुमार मिश्र ने कहा "पिछले 6 साल में भारत सरकार द्वारा डीजल पर 8% एक्साइज टैक्स और पेट्रोल पर 300 पर्सेंट एक्साइज टैक्स बढ़ा दिया गया है. भारत से ही श्रीलंका और भूटान में पेट्रोल-डीजल का निर्यात होता है. ऐसे में इन देशों में पेट्रोल, डीजल की कीमत कम है, जबकि हमारे यहां ज्यादा है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल-डीजल के दाम गिरने के बावजूद हमारे यहां पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर से भी ऊपर है. आखिर यह कैसी व्यवस्था है. भारत सरकार जनता को ठगने का षड्यंत्र कर रही है. किसान, मजदूर और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस देश की जनता के साथ है.

गया: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद नसीर हुसैन सोमवार को गया पहुंचे. शहर के राजेंद्र आश्रम मोहल्ला स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कर्नाटक के कांग्रेस नेता नसीर हुसैन ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हम लोगों ने 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा कर सकते हैं?

यह भी पढ़ें- 'ई लोग को कौन मंत्री बना दिया, जवाब देने आता नहीं' तेजस्वी के बयान पर लाल हुए डिप्टी सीएम, बोले- सदन में जलील किया जा रहा

नसीर हुसैन ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में सिर्फ जात-पात और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्हें बंगाल के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. न तो वहां कल-करखाना, स्कूल और कॉलेज बनवाने की बात करते हैं और ना ही बंगाल के किसानों की कोई मदद करना चाहते हैं. वे सिर्फ जनता से झूठा वादा कर किसी तरह चुनाव जीतना चाहते हैं."

देखें रिपोर्ट

दागी हैं नीतीश के कई मंत्री
"नीतीश कुमार के कई मंत्री दागी हैं. कई मंत्री किसी न किसी मामले में फंसे हुए हैं. हाल ही में उनके एक मंत्री का नाम शराब के संबंध में चर्चा में आया. इसके चलते विधानसभा में हंगामा भी हुआ. मुख्यमंत्री खुद को क्लीन रहने की बात कहते हैं, लेकिन अगर वे सरकार के मुखिया हैं तो उन्हें यह भी देखना चाहिए कि उनका राज ठीक से चले. अगर वैसा नहीं कर पाते हैं तो वे पूरे मामले में फेल साबित हो रहे हैं."-सैयद नसीर हुसैन, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस के जिला महासचिव डॉ गगन कुमार मिश्र ने कहा "पिछले 6 साल में भारत सरकार द्वारा डीजल पर 8% एक्साइज टैक्स और पेट्रोल पर 300 पर्सेंट एक्साइज टैक्स बढ़ा दिया गया है. भारत से ही श्रीलंका और भूटान में पेट्रोल-डीजल का निर्यात होता है. ऐसे में इन देशों में पेट्रोल, डीजल की कीमत कम है, जबकि हमारे यहां ज्यादा है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल-डीजल के दाम गिरने के बावजूद हमारे यहां पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर से भी ऊपर है. आखिर यह कैसी व्यवस्था है. भारत सरकार जनता को ठगने का षड्यंत्र कर रही है. किसान, मजदूर और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस देश की जनता के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.