गया: जिले में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट के कारण करंट लगने की वजह से मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. राधेकांत प्रसाद की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गया शहर स्थित गेवाल बिगहा में अपने निजी आवास पर कुलसचिव बारिश के कारण कमरे में जमे पानी को निकालने के दौरान करंट की चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
दरअसल, गुरुवार रात से गया में भारी बारिश हो रही है. बारिश से गया के निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिसमें गेवाल बिगहा मुहल्ले में मगध विवि कुलसचिव के घर में भी पानी भर गया था. कुलसचिव प्रो. राधेकांत प्रसाद घर में जमे पानी को सुबह निकाल रहे थे. इसी दौरान बिजली बोर्ड स्पार्क करने से वो करंट की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौत हो गई.
नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
मृतक की पुत्री दीपशिखा ने बताया कि घर में बारिश का पानी जमा था. पानी उगाही के दौरान बिजली बोर्ड में स्पार्क करने से पापा को तेज झटका लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. दीपशिखा ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह नगर निगम की लापरवाही की वजह से हुई है. नाली जाम होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर जमा होकर घर में प्रवेश किया. नगर निगम ही इस मौत का जिम्मेदार है.
पहले भी हो चुकी है घटना
वहीं, नगर निगम की लापरवाही की बात पर स्थानीय वार्ड पार्षद शिशु कुमार ने कहा कि सड़क लेवल के नीचे घर होने से पानी घरों में प्रवेश करता ही है. बारिश में मुंबई और दिल्ली के पॉश इलाके डूब जा रहे हैं. ऐसे में गया तो छोटा शहर है. इसका डूबना लाजमी है. उन्होंने कहा कि प्रोफेसर साहब मेरे बड़े जैसे थे, उनके मौत पर मुझे दुख है. बता दें कि कल गया में शेखपुरा के सीनियर डिप्टी कलेक्टर के पति की मौत भी करंट लगने से हो गयी थी.