गया: बिहार के गया में डबल मर्डर (Double Murder In Gaya) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के आंती थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिनेरी गांव में मां और बेटी की हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को खेत में फेंक दिया और फरार हो गए. ग्रामीण ने धारदार हथियार से हत्या करने की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि एक महिला और एक बच्ची का शव खेत में पड़ा हुआ था. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उन पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या की गई है.
पढ़ें-Murder In Gaya : शराब पीने के बहाने कॉल कर बुलाया, फिर गला रेत डाला
गया-औरंगाबाद की सीमा पर घटनास्थल: शव को देख कर आशंका जताई जा रही है कि दोनों आपस में मां-बेटी के हो सकती हैं. फिलहाल एक 40 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय बच्ची का खेत से शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बता दें कि घटनास्थल गया- औरंगाबाद जिले के सीमा पर है, जो गया जिले के आंती थाना अंतर्गत तिनेरी गांव में है. मां-बेटी का शव खेत में होने की जानकारी के बाद आंती थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल पर आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार सदल बल पहुंचे थे.
शव की नहीं हुई शिनाख्त: फिलहाल महिला और बच्ची के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. स्थानीय ग्रामीणों ने भी शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन वो विफल रहे. बताया जा रहा है कि किसी दूसरे स्थान के दोनों रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. हालांकि घंटों बाद भी सफलता नहीं मिल पाई है. इस संबंध में आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एक महिला और एक बच्ची का शव मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद ही इस मामले को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. फिलहाल पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
"एक महिला और एक बच्ची का शव मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद ही इस मामले को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. फिलहाल पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है." -अजय कुमार, थानाध्यक्ष आंती