गया: जिले के मोहनपुर प्रखंड के जमुहार गांव के में हुई अंशु की हत्या का मोहनपुर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के खुलासे में भाई ही बहन का हत्यारा निकला है. अंशु के भाई विकास के साथ किसी बात को लेकर नोक झोंक हुआ था. पुलिस ने विकास से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया.
थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि बीते 15 जून को अंशु की हत्या की प्राथमिकी उसका भाई विकास ने ही दर्ज कराया था. 14 जून को उसकी बहन अपनी सहेली की शादी में गई थी. उसी बीच भाई बहन में नोक झोंक के लेकर भाई ने अपनी ही बहन को कुएं में धकेल दिया था. जिसके बाद अंशु की मौत हो गयी थी. कड़ाई से पूछने पर मृतिका के भाई ने गुनाह कबूल कर लिया.
क्या है मामला
बता दें कि मोहनपुर प्रखंड के जमुहार गांव की अंशु कुमारी 14 जून की शाम अपनी सहेली की शादी में शामिल होने के लिए उदिखाप पहुंची थी. पिंकी की शादी के दौरान ही अंशु ने फोन कर अपने भाई को बुलाया 14 जून की देर रात यानी 15 जून की सुबह करीबन 3 बजे अंशु और विकास दोनों उदिखाप से निकल गये. विकास के आने में लेट होने एवं एक प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर भाई-बहन के बीच नोकझोंक हुई. विकास ने अंशु को पीट दिया. विकास ने इसके बाद मोटरसाइकिल पर बैठकर बगधारूआ गांव की ओर जाने लगा तो अंशु ने विरोध किया. तो भाई ने मोटरसाइकिल रोक कर अंशु को कुएं में धकेल दिया. मदद नहीं मिलने के कारण अंशु की कुएं में डूबने से मौत हो गई.