गया: जिले में 'कुशवाहा दांगी राजनैतिक सम्मेलन' का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में कुशवाहा समाज के कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे थे. इस मौके पर जदयू विधायक रामसेवक सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा कहां हैं, समय आने पर जल्द पता चल जाएगा.
शहर के गांधी मैदान में रामसेवक सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में यह सम्मेलन बिंदुवार किया जाएगा. कुशवाहा दांगी समाज पूरी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा कहां हैं? यह जल्द ही पता चल जाएगा. हमारा पूरा समाज जदयू के मुखिया नीतीश कुमार के साथ है.
पूरा कुशवाहा समाज नीतीश कुमार के साथ
वहीं, जदयू विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि समाज के लोगों की पूरी आस्था नीतीश कुमार के साथ है. एनडीए गठबंधन में जदयू के लिए 17 सीटों पर लोकसभा चुनाव में सहमति बनी है. इसमें तीन सीटों पर कुशवाहा दांगी समाज की जीत सुनिश्चित है.