ETV Bharat / state

बोधगया विधायक बोले- पईन खुदाई में इंजिनियर और संवेदक ने की पैसे की बंदरबाट

बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने अभियंता और संवेदक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ साल पहले मोहनपुर के लेबड़ा गांव के समीप मोहाने नदी से पईन की खुदाई की गयी थी. लेकिन गलत तकनीकि से की गयी खुदाई के कारण इस पईन से एक इंच जमीन भी सिंचित नहीं हो सकी है.

बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 11:04 PM IST

गया: जिले में आरजेडी विधायक ने पईन की खुदाई में हुए बंदरबांट को लेकर अभियंता और संवेदक पर आरोप लगाया है. विधायक ने इस बाबत मुख्यमंत्री और विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कि कहा कि इस मामले में जो भो दोषी हैं उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

गलत तकनीकि से की गयी खुदाई
बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ साल पहले मोहनपुर के लेबड़ा गांव के समीप मोहाने नदी से पईन की खुदाई की गयी थी. इस पईन से बोधगया प्रखंड के कंहौल और गाफा पंचायत के हजारों एकड़ जमीन को पानी मिलना था. लेकिन गलत तकनीकी से की गयी खुदाई के कारण इस पईन से एक इंच जमीन भी सिंचित नहीं हो सकी है.

विधायक का आरोप अभियंता और संवेदक ने जनता के पैसे का किया बंदरबाट

साढ़े तीन करोड़ रुपये किए गए खर्च
साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च कर की गई पईन की खुदाई के बारे में बताते हुए विधायक ने कहा कि खुदाई मे घोर अनियमितता बरती गई है. पाईन की खुदाई लघु संसाधन विभाग के तत्वाधान में की गई थी. जिसमें शामिल इंजीनियर और संवेदक की मिली भगत से पैसों की बंदरबांट की गई. स्थिति ये हैं कि मोहाने नदी का पानी पईन और नहर में जाना चाहिए था. लेकिन उल्टा वर्षा का पानी पईन और नहर से नदी की ओर जाता है. विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर सदन में जांच की मांग की है. वहीं, सुखाड़ को लेकर प्रधान सचिव व जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है.
जल्द करेंगे आंदोलन
विधायक का कहना है कि जनता के पैसे पर हुई लूट को लेकर जल्द आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा जल और सुखाड़ को लेकर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और विभाग के सचिव से मेरी मांग है कि जो भी मोहाने पईन खुदाई में दोषी हैं उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

गया: जिले में आरजेडी विधायक ने पईन की खुदाई में हुए बंदरबांट को लेकर अभियंता और संवेदक पर आरोप लगाया है. विधायक ने इस बाबत मुख्यमंत्री और विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कि कहा कि इस मामले में जो भो दोषी हैं उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

गलत तकनीकि से की गयी खुदाई
बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ साल पहले मोहनपुर के लेबड़ा गांव के समीप मोहाने नदी से पईन की खुदाई की गयी थी. इस पईन से बोधगया प्रखंड के कंहौल और गाफा पंचायत के हजारों एकड़ जमीन को पानी मिलना था. लेकिन गलत तकनीकी से की गयी खुदाई के कारण इस पईन से एक इंच जमीन भी सिंचित नहीं हो सकी है.

विधायक का आरोप अभियंता और संवेदक ने जनता के पैसे का किया बंदरबाट

साढ़े तीन करोड़ रुपये किए गए खर्च
साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च कर की गई पईन की खुदाई के बारे में बताते हुए विधायक ने कहा कि खुदाई मे घोर अनियमितता बरती गई है. पाईन की खुदाई लघु संसाधन विभाग के तत्वाधान में की गई थी. जिसमें शामिल इंजीनियर और संवेदक की मिली भगत से पैसों की बंदरबांट की गई. स्थिति ये हैं कि मोहाने नदी का पानी पईन और नहर में जाना चाहिए था. लेकिन उल्टा वर्षा का पानी पईन और नहर से नदी की ओर जाता है. विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर सदन में जांच की मांग की है. वहीं, सुखाड़ को लेकर प्रधान सचिव व जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है.
जल्द करेंगे आंदोलन
विधायक का कहना है कि जनता के पैसे पर हुई लूट को लेकर जल्द आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा जल और सुखाड़ को लेकर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और विभाग के सचिव से मेरी मांग है कि जो भी मोहाने पईन खुदाई में दोषी हैं उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

Intro:Body:बोधगया। कुछ साल पहले मोहनपुर के लेबड़ा गांव के समीप मोहाने नदी से पईन की खुदाई की गयी थी। इस पईन से बोधगया प्रखंड के कंहौल और गाफ़ा पंचायत के हज़ारों एकड़ जमीन को पानी मिलना था। परंतु गलत तकनीकि से की गयी खुदाई के कारण इस पईन से एक इंच जमीन भी सिंचित नही हो सका है। इसमें सरकार द्वारा साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च किये गये थे। अब इस योजना की जांच हो रही है। पईन खुदाई में रहे अभियंताओं के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। बोधगया प्रखंड के कंहौल और गाफ़ा पंचायत सुदूरवर्ती क्षेत्र है। इस इलाके में वाटर लेबल काफी नीचे है। मोहाने पईन की खुदाई के बाद इस क्षेत्र के किसान काफी खुश थे। लेकिन पईन अनुपयोगी साबित हो जाने के बाद किसानों में एक बार फिर से मायूसी छा गयी है। 
बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा की मुहाने पाईन की खुदाई मे घोर अनिमियता बरती गई है पाईन की खुदाई लघु संसाधन विभाग से किया गया था जिसमे स्कुटिव इनजीनियर व संवेदक के मिली भगत से पैसे की बन्दर बाँट किया गया है
स्थिती यह हैं की मुहाने नदी का पानी पाईन व नाहर मे जाना चाहिए था लेकिन उल्टा वर्षा का पानी पाईन व नाहर की पानी नदी मे आ जाति है
हमने मुहाने पाईन लेकर लगातर सदन मे जाच की मांग किया
सूखाड़ को लेकर प्रधान सचिव व जिलाधिकारी को भी मै पत्र सौपा
अभियंता व सवेदक के द्वारा जनता का पैसा का लुट हुआ जनता का पेट जलेगा तो अन्दोलन तो करेगे ही स्थिती व्यापक है सम्सया होने के कारण जनता अन्दोलन करने को तैयार हैं
जल व सूखाड़ को लेकर विभाग के मंत्री प्रधान सचिव बिहार मुख्यमंत्री जिलाधिकारी से मेरि माग है कि जो भी मुहाने पाईन की खुदाई मे जो भी दोसी लोग सामिल है जाच कर कडी से कडी करबाई होनी चाहियेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.