गया: विश्व प्रसिद्ध महासंगम पितृपक्ष मेले कि तैयारी का जायजा लेने बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार गुरुवार को बोधगया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बकरौर धर्ममारन वेदी, मतांग वापी और सरस्वती वेदी का निरीक्षण किया.
2019 पितृपक्ष मेले की हुई शुरुआत
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि 2019 पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो गयी है. यहा पूरे भारत वर्ष के लोग अन्त: सलिला फल्गु नदी के किनारे अपने पूर्वजों के आत्मा की शान्ति के लिए पिंड अर्पण करने आते हैं. इसको देखते हुए गया जिले के सभी वेदी को राज्य सरकार की तरफ से बेहतर व्यवस्था की गई है. वहीं, पर्यटन विभाग, ऊर्जा विभाग, स्वस्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से भी व्यवस्था की गई है.
15 दिनों तक चलेगा पितृपक्ष मेला
भारत सरकार की तरफ से रेलवे में यात्रियों के लिए खास व्यवस्था की गयी है. कृषि मंत्री ने कहा कि पितृपक्ष मेला 15 दिनों तक रहता है. इसीलिए पर्यटकों के लिए स्थाई व्यवस्था की जाएगी. डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गया जी में भगवान विष्णु अवतार लिए थे. जिसका प्रमाण अभी भी भगवान विष्णु के चरण के रूप में स्थापित है. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने महासंगम पितृपक्ष मेले की शुरुआत की.
28 सितंबर तक चलेगा पितृपक्ष मेला
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध महासंगम पितृपक्ष मेले की शुरूआत गुरुवार यानी 12 सितंबर को हो चुकी है. यह मेला 28 सितंबर तक चलेगी. भारत के अलावा विदेश से भी तीर्थ यात्री यहां अपने पूर्वजों के आत्मा की शान्ति के लिए पिण्ड अर्पण करने आते हैं.