गयाः बिहार सरकार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार का अनोखा अंदाज देखने को मिला. सोमवार को विश्व दलहन दिवस के मौके पर बामेती सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन श्रीलंका के प्रधानमंत्री के बोधगया आगमन को लेकर वे पटना नहीं पहुंच सके. जिसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने किसानों को संबोधित किया.
'दलहनी फसलों को बढ़ावा'
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में किसानों के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए उनके सामने अपनी बातें रखी. मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि पटना के बामेती सभागार में विश्व दलहन दिवस पर दलहनी फसलों के उत्पादन और उत्पादक को स्थाई एवं टिकाऊ रूप से बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
'विश्व दलहन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन'
दलहन की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार का कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय हर साल 10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करता है. बता दें कि कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार को इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. लेकिन श्रीलंका के प्रधानमंत्री के के बोधगया आगमन को लेकर वे पटना नहीं पहुंच सके.