गया : बिहार के गया में पितृ पक्ष मेले में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए नगर निगम लगातार पहल कर रही है. इसी क्रम में नगर निगम के मेयर और पूर्व डिप्टी मेयर के नेतृत्व में शनिवार को कई घाटों पर झाड़ू लगाया गया. वहीं, फल्गु नदी में भी साफ-सफाई की गई. इस दौरान व्यवस्था का नाव में बैठकर भी जायजा लिया गया.
ये भी पढ़ें : Gaya Pitru Paksha Mela में सातवें दिन खीर के पिंड से श्राद्ध का विधान, भीष्म ने यहां किया था पिंडदान
झाड़ू लेकर निकले मेयर : अतिथि देवो भव के साथ पितृपक्ष मेला के बीच गया के मेयर और डिप्टी मेयर ने कई घाटों पर खुद सफाई की. खुद से झाड़ू लेकर सफाई का काम किया. इन्होंने एसडीआरएफ की नौका से सुविधाओं का जायजा भी लिया. इस मौके पर मेयर गणेश पासवान और पूर्व डिप्टी मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, यही हमारा प्रयास है. पितृपक्ष मेला के दौरान अतिथि देव के तर्ज पर काम किया जा रहा है. फल्गु नदी की सफाई और घाटों पर खुद से झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया है.
सफाई कर्मियों को किया सम्मानित : मेयर ने कहा कि हमारा एक ही मकसद है कि इस विश्व प्रसिद्ध मेले में तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की कठिनाई न हो. इसी को लेकर हम लोग खुद झाड़ू लेकर उतरे हैं. वहीं सफाई कर्मियों को सम्मानित किया है. कहा कि निगम द्वारा स्वच्छता जलापूर्ति समेत तमाम सुविधाओं का निरंतर किया जाएगा. सीता कुंड, देवघाट के तट पर व्यवस्था का जायजा लिया गया है. कहा कि निगम के जनप्रतिनिधियों की ऐसी भावना देखकर तीर्थयात्री हैराान. मौके पर पार्षद विनोद यादव, मनोज कुमार, अनिल मौजूद थे.