आगरा/गया: आगरा में ट्रक और स्कॉपियों के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्कॉर्पियो में 12 लोग सवार थे. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घायलों को अस्पताल भेजा गया. घटना थाना एत्मादौला के मंडी समिति के पास की है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है. सीएम ने कहा कि ये घटना अत्यंत दुखद है और इससे में मर्माहत हूं.
हादसे में गया जिले के 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग इस हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. घटना की जानकारी गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र और कोठी थाना क्षेत्र स्थित मृतक के परिजनों को हुई, इन सातों के गांव में सुबह से ही मातम पसरा हुआ है. सबसे ज्यादा गया के फुलवरिया गांव में कोहराम मचा हुआ है, घटना में सबसे ज्यादा मृतक इसी गांव के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें: उद्घाटन होते ही इलेक्ट्रिक बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कांग्रेस नेता बोले- देख लीजिए तैयारी
आगरा हादसे में घायल हुए स्कार्पियो सवार दस लोग बिहार के रहने वाले हैं. जबकि दो लोग झारखंड के रहने वाला हैं. मृतकों की शिनाख्त बिहार के गया के शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र से डुमरिया थाना और कोठी थाना क्षेत्र से की गई है. वहीं इन क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड के दो लोग की भी पहचान हुई है. जिसमें एक चालक भी शामिल हैं. घायल में दो बिहार के गया के रहने वाले हैं तो वहीं एक झारखंड का रहने वाला है.
- बिहार के गया जिले के 7 लोगों की मौत, झारखंड के दो लोगों की मौत
मृतक की पहचान
1:- गुड्डू कुमार, पिता शिवनंदन दास, फुलवरिया, थाना डुमरिया, गया, बिहार
2:- विकास कुमार, पिता बसंत कुइयां, देवरिया, कोठी थाना, गया, बिहार
3:- नागेंद्र, पिता कृष्ण यादव, फुलवरिया, डुमरिया थाना, गया, बिहार
4:- सुरेंद्र, पिता बिगन कुईया, फुलवरिया, डुमरिया थाना
5:- राजेश, फुलवरिया, डुमरिया थाना
6:- अमन, फुलवरिया, डुमरिया थाना
7:- विपिन, फुलवरिया, डुमरिया थाना
8:- बब्लू प्रजापति, पिता ब्रह्मदेव प्रजापति, बड़ी बीघा, चतरा, झारखंड
9:- उपेन्द्र पासवान, हंटरगंज झारखंड
घायल की पहचान
1:- छोटू कुमार, पिता बिगन कुईया, फुलवरिया, डुमरिया थाना
2:- सुजीत कुमार, बिकोपुर, कोठी थाना
3:- सूरजदेव प्रजापति, पिता चंद्रदेव , बड़ी बीघा, चतरा, झारखंड