ETV Bharat / state

गया: सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस पर मृतक के परिजनों से मारपीट का आरोप

शेरघाटी थाना क्षेत्र के राजाबिगहा गांव में बाइक सवार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. वहीं अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई.

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 9:31 PM IST

gaya
gaya

गया: जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के राजाबिगहा गांव में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बुधवार को घर के दरवाजे पर बैठे राजाबिगहा गांव निवासी सरयू दास को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे सरयू दास बुरी तरह घायल हो गया. वहीं अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

मृतक के परिजन ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सड़क पूरी तरह सुनसान थी. सभी अपने अपने घरों में थें. वहीं सरयू दास अपने घर के बाहर दरवाजे के पास बैठा था. इसी बीच रास्ते से गुजर रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सरयू को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि सरयू बुरी तरह घायल हो गया, और काफी रक्त बहने लगा. आनन फानन में परिजनों ने उसे स्थानीय हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश की. लेकिन रक्त अधिक बह जाने के कारण घायल व्यक्ति ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.

पुलिस ने मृतक के परिजनों से की मारपीट
बाद में ग्रामीणों ने बाइक सवार युवक के पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची शेरघाटी पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल युवक को छुड़ाकर अपनी कस्टडी में ले लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने चरकी रोड को पूरी तरह से जाम कर प्रशाशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन कर लोगों का आरोप है कि बाइक चालक को छुड़ाने के लिए पुलिस ने मृतक के परिजन के साथ मारपीट की. उनका कहना है कि पुलिस ने हमारे सहयोग के बदले हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया है. वहीं मृतक के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है.

गया: जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के राजाबिगहा गांव में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बुधवार को घर के दरवाजे पर बैठे राजाबिगहा गांव निवासी सरयू दास को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे सरयू दास बुरी तरह घायल हो गया. वहीं अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

मृतक के परिजन ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सड़क पूरी तरह सुनसान थी. सभी अपने अपने घरों में थें. वहीं सरयू दास अपने घर के बाहर दरवाजे के पास बैठा था. इसी बीच रास्ते से गुजर रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सरयू को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि सरयू बुरी तरह घायल हो गया, और काफी रक्त बहने लगा. आनन फानन में परिजनों ने उसे स्थानीय हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश की. लेकिन रक्त अधिक बह जाने के कारण घायल व्यक्ति ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.

पुलिस ने मृतक के परिजनों से की मारपीट
बाद में ग्रामीणों ने बाइक सवार युवक के पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची शेरघाटी पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल युवक को छुड़ाकर अपनी कस्टडी में ले लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने चरकी रोड को पूरी तरह से जाम कर प्रशाशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन कर लोगों का आरोप है कि बाइक चालक को छुड़ाने के लिए पुलिस ने मृतक के परिजन के साथ मारपीट की. उनका कहना है कि पुलिस ने हमारे सहयोग के बदले हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया है. वहीं मृतक के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.