गया : बिहार के गया में एक शख्स ने पहले पंचायत कराई और फिर पंचायत करने में मिली जुर्माना राशि से शराब खरीदकर का इतनी ज्यादा पी ली, कि उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि शराब पीने से मौत नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा. यह घटना जिले के फतेहपुर की है.
ये भी पढ़ें : गया में 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजन बोले- 'शराब पी थी'
पंचायती में मिली थी जुर्माने की राशि : घटना फतेहपुर थाने की सिमराटांड़ गांव की है. एक व्यक्ति की मौत होने और हंगामा की सूचना पर फतेहपुर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेजे अस्पताल भेज दिया है. दरअसल, मृतक ने दो पक्षों की पंचायत कराई थी. इस पंचायती में उसने दोनों पक्षों से जुर्माना स्वरूप 200-200 रुपया लिया था और इसी राशि से पी ली थी.
जुर्माने की राशि से 10 लोगों ने पी थी शराब : जानकारी के अनुसार सिमराटांंड गांव में एक विवाद के पंचायत के लिए तुलसीडीह गांव के कुछ लोग आए थे. पंचायती खत्म होने के बाद दोनों पक्षों के ऊपर दो-दो सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया. जुर्माने की वसूली गई राशि से शराब मंगाई और इसके बाद एक साथ दस लोग बैठकर शराब पीने लगे. इस क्रम में रामवृक्ष यादव नाम का व्यक्ति एक जग शराब एक बार में पी गया. एक बार में देसी शराब का अत्यधिक सेवन कर ले जाने से मौके पर बेहोश हो गया और फिर कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई गई.
एकबार में पी गया जग शराब :वहीं, मृतक रामवृक्ष यादव के साथ शराब पीने वाले चंदर मांझी ने कहा है कि "हमलोग साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इस बीच रामवृक्ष यादव ने पूरी जग भरी शराब पी ली. इस कारण उसकी मौत हो गई". इसके बाद इस तरह की घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई. परिजनों ने मौके पर पहुंचने के बाद हंगामा किया तो फतेहपुर थाना की पुलिस भी स्थल पर पहुंची.
दो लोग हिरासत में: फतेहपुर थाना की पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस को सूचना मिली कि इन लोगों ने शराब पी थी, जिसके बाद इन्हें पकड़ा गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए छानबीन में जुटी हुई है.
"शराब पीने से मौत नहीं हुई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा कि मौत किन कारणों से हुई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है." -कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष फतेहपुर