ETV Bharat / state

2 करोड़ की लागत से विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का सौंदर्यीकरण, रंगीन रौशनी से होगा जगमग

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 7:05 PM IST

मंदिर के पूर्व पुजारी ने बताया कि महाबोधि मंदिर के पश्चिमी तरफ की आंतरिक दीवार के हिस्से को जातक कहानियों के पैनल से सजाया जाएगा. महाबोधि मन्दिर विश्व धरोहर होने के कारण सभी कार्य को ध्यान में रखते हुये सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.

महाबोधि मन्दिर बोधगया

गया: विश्व धरोहर महाबोधि मन्दिर बोधगया का लगभग दो करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसकी जानकारी मन्दिर के पूर्व पुजारी भन्ते सत्यानन्द ने बताया. उन्होंने कहा कि मंदिर के मुख्य द्वार को बालू पत्थर से आकर्षक रूप से बनाया जाएगा.

जानकारी देते मंदिर के पुजारी

मंदिर की दीवार को जातक कहानियों से सजाया जायेगा
साथ ही उन्होंने बताया कि मन्दिर के पश्चिमी तरफ की आंतरिक दीवार के हिस्से को जातक कहानियों के पैनल से सजाया जाएगा. बीटीएमसी ने इस कार्य के लिए बिहार राज्य पुल निगम को अधिकृत किया है. पुल निगम ने इन सभी कामों के लिये टेंडर निकाल दिया है.

gaya news
महाबोधि मन्दिर, बोधगया
  • गौरतलब है कि ऐतिहासिक मंदिर में बने सभी दीवार सीमेंट से निर्माण किये गये थे जो कि काफी पुराना हो गया है.
  • महाबोधि मन्दिर विश्व धरोहर होने के कारण सभी कार्य को ध्यान में रखते हुये सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.
  • महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को पुरातात्विक विरासत के रूप में ध्यान में रखा जाएगा.
  • साथ ही बोधी वृक्ष को भी ध्यान में रखते हुये विस्तार और सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.
    gaya news
    महाबोधि वृक्ष, बोधगया

महाबोधि मन्दिर में यूनेस्को के मापदण्ड के अनुसार रंगीन रोशनी लगाया जाएगा. साथ ही यहां मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को इस रोशनी से किसी भी तरह का कोई परेशानी न हो इसका भी खासा ध्यान रखा जाएगा. वहीं, मंदिर आने-जाने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा उपलब्ध मुहैया करायी जायेगी.

-भन्ते सत्यानन्द, पूर्व पुजारी, महाबोधि मंदिर

गया: विश्व धरोहर महाबोधि मन्दिर बोधगया का लगभग दो करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसकी जानकारी मन्दिर के पूर्व पुजारी भन्ते सत्यानन्द ने बताया. उन्होंने कहा कि मंदिर के मुख्य द्वार को बालू पत्थर से आकर्षक रूप से बनाया जाएगा.

जानकारी देते मंदिर के पुजारी

मंदिर की दीवार को जातक कहानियों से सजाया जायेगा
साथ ही उन्होंने बताया कि मन्दिर के पश्चिमी तरफ की आंतरिक दीवार के हिस्से को जातक कहानियों के पैनल से सजाया जाएगा. बीटीएमसी ने इस कार्य के लिए बिहार राज्य पुल निगम को अधिकृत किया है. पुल निगम ने इन सभी कामों के लिये टेंडर निकाल दिया है.

gaya news
महाबोधि मन्दिर, बोधगया
  • गौरतलब है कि ऐतिहासिक मंदिर में बने सभी दीवार सीमेंट से निर्माण किये गये थे जो कि काफी पुराना हो गया है.
  • महाबोधि मन्दिर विश्व धरोहर होने के कारण सभी कार्य को ध्यान में रखते हुये सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.
  • महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को पुरातात्विक विरासत के रूप में ध्यान में रखा जाएगा.
  • साथ ही बोधी वृक्ष को भी ध्यान में रखते हुये विस्तार और सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.
    gaya news
    महाबोधि वृक्ष, बोधगया

महाबोधि मन्दिर में यूनेस्को के मापदण्ड के अनुसार रंगीन रोशनी लगाया जाएगा. साथ ही यहां मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को इस रोशनी से किसी भी तरह का कोई परेशानी न हो इसका भी खासा ध्यान रखा जाएगा. वहीं, मंदिर आने-जाने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा उपलब्ध मुहैया करायी जायेगी.

-भन्ते सत्यानन्द, पूर्व पुजारी, महाबोधि मंदिर

Intro:Body:विश्व धरोहर माहाबोधी मन्दिर बोधगया को लगभग दो करोड़ की लागत से सौन्दर्य करण किया जाएगा
इसकी जानकारी माहाबोधी मन्दिर के पुर्व पुजारी भन्ते सत्यानन्द ने बतया की लगभग दो करोड़ की लागत से सौन्दर्यरी किया जाएगा
इसके साथ साथ चार मुख्य द्वार को नये सिरे से सैंडस्टोन से निर्माण कार्य होगा मन्दिर के पश्चिमी के अंतरिंक दिवार के हिसे मे जातक कहानियो के पैनल से सजाया जाएगा बीटीएमसी ने बिहार राज्य पुल निगम को अधिकृत किया है पुल निगम ने इन सभी कमो के लिये टेनडर निकाल दिया
पुर्व से सभी दिवार सीमेंट से निर्माण किया गया था जो काफी पुराना हो गया था
माहाबोधी मन्दिर विश्व धरोहर होने के कारण सभी कार्य को ध्यान मे रखते हुये कार्य किया जाएगा
महत्मा बौद्ध को स्वरुप को व पुरातात्विक विरासत को ध्यान मे रखा जाएगा
खास कर बोधीवृक्ष को भी ध्यान में रखते हुये बिस्तार व सौन्दर्य करण किया जाएगा
माहाबोधी मन्दिर को यूनेस्को के मापदण्ड से रोशन किया जाएगा
इस रोशनी से किसी भी तरह का कोई सर्धालूओ को आख का कोई नुकशान नही होगा
यह काम सस्था अपनी सर्धा से लाईटिंग डीजाइन करवा रहा है
आने जाने वाले प्रायटको को सुविधा उपलव्ध कराया जाएगा
मन्दिर परिसर सैंड स्टोन से जातक कथा संक्षिप्त विवरण मे लिखा जाएगा इसकी सौंदर्य व विकाश के लिये आगे भी तैयारी किया जाएगाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.