गया: मधुबनी हत्याकांड में मारे गए लोगों के परिजन शनिवार को गया पहुंचे. परिजनों ने शहर के फल्गु नदी के पश्चिमी छोर पर स्थित देवघाट पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया. ब्राह्मणों द्वारा धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ पिंडदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई. इस दौरान देवघाट पर अजीब सा माहौल देखने को मिला. एक तरफ ब्राह्मण कर्मकांड कर रहे थे और दूसरी तरफ मृतक के परिजन चित्कार कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी : उपद्रवी तत्वों ने महमदपुर नरसंहार के आरोपी प्रवीण झा के घर विस्फोट कर लगाई आग
मृतक आर्मी जवान की पत्नी विनीता देवी ने बताया 'मेरे पति को आज तक बॉर्डर पर कुछ नही हुआ, लेकिन गांव में इस तरह की घटना घटित हो गई. हमें तो न्याय चाहिए, आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.'
मृतक के पुत्रों ने कहा 'अपने पिता और चाचा का पिंडदान करने गया आया हूं. मेरे पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों को बेरहमी से मारा गया है. गांव के ही प्रवीण झा ने घटना को अंजाम दिया है. गया में पिंडदान करने से मृतको की आत्मा की शांति मिल जाएगी, लेकिन असली शांति तब मिलेगी जब आरोपियों का एनकाउंटर किया जाएगा.'
क्या है पूरा मामला
बता दें कि होली के दिन महमदपुर गांव में 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मरने वालों में तीन सहोदर भाई और बाकी चचेरे भाई थे. आरोप है कि आधे घंटे तक अपराधी महमदपुर गांव में तांडव मचाते रहे और पुलिस घटना के 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि पूरा विवाद पोखर और उसमें पल रही मछलियों पर कब्जे को लेकर था.
हालांकि, 6 महीने तक मामला शांत रहा, लेकिन होली से एक दिन पहले विवादित पोखर से संजय सिंह के परिवार से जुड़े लोगों ने मछली पकड़ने के बाद फायरिंग भी की थी. बताया जाता है कि प्रवीण झा और उसके अन्य सहयोगी इस घटना को 'आन' पर ले लिया, जो होली के दिन 'रक्त चरित्र' में बदल गया.
यह भी पढ़ें-
पूर्व IPS अमिताभ दास का बड़ा आरोप: मधुबनी नरसंहार का मास्टरमाइंड है बीजेपी विधायक विनोद नारायण झा
मधुबनी गोलीकांड मामलाः बेनीपट्टी SHO पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड
मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु
मधुबनी कांड: 'रावण सेना वाले की सबसे बनती है, आरोपी प्रवीण झा को नेपाल छोड़कर आई है नीतीश की पुलिस