गया: बिहार के गया में लूट की घटना से सनसनी फैल गई है. हथियार से लैस अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक से लूट की है. पीड़ित के अनुसार एक लाख कैश की लूट की घटना को अंजाम दिया गया. लूटपाट के बाद अपराधी मौके से भाग निकले. मथुरापुर पीएनबी से पैसे निकालकर डीहा सीएसपी केंद्र लौटने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें- नालंदा में CSP संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
गया में सीएसपी संचालक से लूट: गया के गुरारू थाना अंतर्गत डीहा गांव के रहने वाले अमित कुमार सीएसपी केंद्र का संचालन करते हैं. डीहा गांव में ही पीएनबी के इस सीएसपी का संचालन होता है. सीएसपी के काम को लेकर ही संचालक अमित कुमार ने सोमवार को मथुरापुर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से एक लाख रुपये की निकासी की थी.
हथियार के बल पर लूट: मथुरापुर पीएनबी शाखा से एक लाख रुपए की निकासी करने के बाद वह मथुरापुर से वापस डीहा सीएसपी केंद्र को लौट रहे थे. इसी क्रम में मथुरापुर-डीहा मार्ग के बीच में पड़ने वाले मधु स्थान के सुनसान इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को पिस्तौल का भय दिखाकर रोका और कैश वाले थैले को लूट कर फरार हो गए. थैले में एक लाख कैश थे.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापा: इस घटना के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी गुरारू थाना की पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. वहीं, अपराधियों को चिन्हित करने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है. हालांकि अब तक घटना में संलिप्त किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस संबंध में गुरारू थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक अमित कुमार मथुरापुर से पैसे निकालकर अपने केंद्र डीहा के लिए लौट रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में उनसे लूट की गई.
"बाइक से सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर एक लाख कैश की लूट कर ली है. लूट की घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, अपराधियों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- अजय कुमार, थानाध्यक्ष गुरारू