गया : बिहार के गया में चिराग पासवान पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. इस दौरान बिहार सरकार की कई खामियों को गिनाया, साथ ही चाचा पशुपति पारस को नसीहत दी.
ये भी पढ़ें- NDA Meeting : चिराग को नरेंद्र मोदी ने दुलारा..फिर गले लगाया, कोने से झांकते रह गए चाचा पशुपति पारस
'गठबंधन की छवि खराब कर रहे' : जमुई सांसद चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट को लेकर मीडिया में की जा रही बयानबाजी पर अपने चाचा पशुपति पारस पर कटाक्ष किया. कहा कि गठबंधन के भीतर इसपर चर्चा होनी चाहिए. ऐसी बयानबाजी से गठबंधन की छवि खराब होती है. आमराय या सहमति नहीं बनती है. कहा कि गठबंधन के भीतर हाजीपुर सीट का विषय बहुत सरलता से निपट जाएगा, हालांकि कौन जीतेगा अलग बात है.
"मीडिया में इस तरह हाजीपुर सीट पर लड़ने की घोषणा उन्हें नहीं करनी चाहिए. इसके लिए गठबंधन के अंदर उन्हें अपनी बात रखनी चाहिए. मीडिया में बोलने से मामला नहीं निपटेगा. ये अलग मामला है कि जनता किसी जिताएगी" - चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)
रामविलास जी के विचारों को हर गांवों तक पहुंचाएंगे : लोजपा रामावलिस के सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि हमारे नेता रामविलास पासवान जी के विचारों सिद्धांतों को गांव तक पहुंचाया जाएगा. पूरे बिहार के प्रखंड- पंचायत में कार्यकर्ताओं द्वारा रामविलास जी की आदमकद प्रतिमा लगाई जा रही है.
बेगूसराय-मणिपुर की घटना अक्षम्य : बेगूसराय की घटना को चिराग पासवान ने अक्षम्य बताया. कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है. कहा कि बेगूसराय, मणिपुर, बंगाल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और शर्मसार करने वाली है. सब को एक साथ बैठकर इस पर चर्चा करनी चाहिए. वहीं, इसपर अतिशीघ्र कदम उठाना चाहिए.
'जो विपक्ष चाहता है, वही सत्तापक्ष भी चाहता है' : चिराग ने कहा कि बेगूसराय, मणिपुर जैसी घटनाओं पर जो विपक्ष चाहता है, वही सत्तापक्ष भी चाहता है. रक्षा मंत्री ने कहा है, कि बहस को तैयार हैं. सदन चलने दें. जो निष्कर्ष निकलेगा, वह मान्य होगा. वह फिर कहते हैं कि बेगूसराय, मणिपुर, बंगाल जैसी घटना को लेकर शीघ्र कदम उठाया जाए.