ETV Bharat / state

गया: मिड-डे मील में दिखी छिपकली, खाना खाने से कई बच्चे बीमार - Gaya

बड़ही बिगहा मध्य विद्यालय के मिड-डे मील खाने से कई बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. एक छात्रा की थाली में छिपकली दिखने पर सभी बच्चे और शिक्षक घबरा गए. खाना खा चुके सभी बच्चों को अविलंब वजीरगंज सीएचसी लाया गया.

गया
मिड डे मील में छिपकली
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 10:16 PM IST

गया: जिले के वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़ही बिगहा मध्य विद्यालय के मिड डे मील खाने से कई बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. एक छात्रा के थाली में छिपकली दिखने पर सभी बच्चे और शिक्षक घबरा गए. शिक्षकों ने आनन-फानन में खाना फिकवाया. साथ ही खाना खा चुके सभी बच्चों को अविलंब वजीरगंज सीएचसी लाया गया. वहीं, अभिभावक विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

गया
बीमार छात्राएं

सभी बच्चे खतरे से बाहर
मिली जानकारी के अनुसार 82 बच्चों को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया था. जिसमें सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया है और पांच छात्राओं को विशेष चिकित्सा दी गई है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. हालांकि, इस दौरान भी लापरवाही बरती गई. सैंपल को जांच के बिना स्कूल प्रबंधन ने पूरा खाना फिंकवा दिया.

पेश है रिपोर्ट

'मैंने खाना चखा था'
प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश ने बताया कि मैंने भोजन की जांच की थी. खाने में कोई छिपकली नहीं दिखी. मैंने खाना चखा भी था. कुछ समय बाद जब बच्चों को खाना परोसा जाने लगा तब एक छात्रा के थाली में छोटी छिपकली दिखी. तभी मैने सारा खाना फिकवाकर बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया.

गया: जिले के वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़ही बिगहा मध्य विद्यालय के मिड डे मील खाने से कई बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. एक छात्रा के थाली में छिपकली दिखने पर सभी बच्चे और शिक्षक घबरा गए. शिक्षकों ने आनन-फानन में खाना फिकवाया. साथ ही खाना खा चुके सभी बच्चों को अविलंब वजीरगंज सीएचसी लाया गया. वहीं, अभिभावक विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

गया
बीमार छात्राएं

सभी बच्चे खतरे से बाहर
मिली जानकारी के अनुसार 82 बच्चों को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया था. जिसमें सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया है और पांच छात्राओं को विशेष चिकित्सा दी गई है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. हालांकि, इस दौरान भी लापरवाही बरती गई. सैंपल को जांच के बिना स्कूल प्रबंधन ने पूरा खाना फिंकवा दिया.

पेश है रिपोर्ट

'मैंने खाना चखा था'
प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश ने बताया कि मैंने भोजन की जांच की थी. खाने में कोई छिपकली नहीं दिखी. मैंने खाना चखा भी था. कुछ समय बाद जब बच्चों को खाना परोसा जाने लगा तब एक छात्रा के थाली में छोटी छिपकली दिखी. तभी मैने सारा खाना फिकवाकर बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया.

Intro:गया के वजीरगंज प्रखंड मध्य विद्यालय बड़ही बिगहा में मध्याह्न भोजन की थाली मिली छिपकली ,छिपकली गिरने से मिडे डे मील बिषैला होगा, विषैला भोजन खाने से 100 छात्र- छात्रा बीमार होंगे। मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने से बच्चों एवं अभिभावकों में मची हड़कंप,अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप।Body:आपको बता दे वजीरगंज प्रखण्ड के मध्य विद्यालय बड़ही बिगहा में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन खाने के दौरान एक छात्रा की थाली में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया और खाना खा रहे सभी बच्चों को खाने से रोक दिया गया,लेकिन तब तक बहुत बच्चों ने खाना खा लिया था।

छात्रा पूनम कुमारी ने बताया एक लड़की के छात्रा में छिपकली मिला था , प्रिंसीपल सर ने कहा खाना फेक दो, बाकी लोग को नही बोले खाना फेकने के लिए,खाना खाने के बाद बहुत छात्र उल्टी होने लगा है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश ने बताया कि मैं पहले भोजन की जांच कर चुका था, उस समय मुझे कोई छिपकली नहीं दिखी, मैंने भोजन चखा भी था। कुछ समय बाद जब बच्चों को खाना परोसा जाने लगा तो एक छात्रा के थाली में छोटी छिपकली दिखी, जिससे सभी बच्चे एवं शिक्षक घबरा गये और खाना को तुरंत रोककर उसे फेंकवाया गया तथा खाना खा चुके सभी बच्चों को अविलंब वजीरगंज सीएचसी लाया गया। Conclusion:दरअसल 82 बच्चों को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया था, जिसमें सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया, पांच छात्राओं को विशेष चिकित्सा दी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.