गया: जिले का लगभग डेढ़ दर्जन प्रखंड नक्सल प्रभावित हैं. इन क्षेत्रों के छात्र कहीं न कहीं बेहतर शिक्षा से कोसों दूर रहते हैं. इसलिए सरकार ने इन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्थानीय सरकारी स्कूलों में पुस्तकालय बनाने का निर्णय लिया है. सरकार जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 20 स्कूलों में पुस्तकालय बनवाएगी. जहां सिलेबस के किताब के साथ जीकेजीएस और अन्य किताबें उपलब्ध रहेगी.
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया केंद्र सरकार से मिलने वाली केंद्रीय सहायता योजना के तहत चयनित प्रखंडों में पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया गया है. इससे इन इलाकों के बच्चों को काफी लाभ मिलेगा. जिले के स्कूलों में पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया है. पुस्तकालय में रखे जाने के लिए पुस्तकों का चयन शिक्षा विभाग के बोर्ड के जरिये चयनित कर लिया गया है. लगभग 32 लाख 10 हजार रुपये की पुस्तकों की खरीदारी होगी.
मार्च तक छात्रों को मिलेगी पुस्तकालय का सौगात
बता दें कि पुस्तकालय पर पूरा निगरानी शिक्षा विभाग करेगा. इस पुस्तकालय में सिर्फ छात्रों को ही जाने की अनुमति होगी. वहीं, मार्च के अंत तक पुस्तकालय की सौगात यहां के छात्रों को मिल जाएगी.