गया: जिले में चोरी की घटना बढ़ते ही जा रही है. बीती रात चोरों ने टिकारी स्थित पांच दुकानदारों का शटर काटकर लाखों रुपये का चोरी कर लिए. जानकारी के मुताबिक, आठ से दस की संख्या में आए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई.
गोदाम से लाखों की चोरी
बताया जा रहा है कि टिकारी रोड स्थित पांच दुकानदारों में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने शटर को गैस कटर से काटा था. जबकि, एक दुकान में सिर्फ ताला तोड़ने के बाद 1 लाख 25 हजार नकद और 11 हजार मूल्य के चांदी के सिक्का, टीवी, लैपटॉप और सीसीटीवी डीवीआर का चोरी किया है.
पढ़ें: सीतामढ़ी: 7 नेपाली लड़कियों के साथ मानव तस्कर गिरफ्तार, दिखाया था सिंगर बनाने का सपना
इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी
पीड़ित ने बताया कि कल बैंक बंद था. होली के बाद दुकान खुली थी. बकाया पैसा कलेक्शन कर सभी लोग दुकान में रखे थे, क्योंकि इतनी राशि घर नहीं ले जा सकते हैं. इस वारदात की सूचना डीएम, एसएसपी एवं सेंट्रल बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को दे दी गई है.