ETV Bharat / state

गया में चोरों का तांडव, 5 दुकानों का शटर काटकर लाखों की चोरी - cutting shutter of 5 shops in gaya

गया के कोतवाली थाने से महज एक किलोमीटर के दूरी पर चोरों ने पांच दुकानों का शटर काट दिए. इस दौरान लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गए.

गोदाम
गोदाम
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:18 PM IST

गया: जिले में चोरी की घटना बढ़ते ही जा रही है. बीती रात चोरों ने टिकारी स्थित पांच दुकानदारों का शटर काटकर लाखों रुपये का चोरी कर लिए. जानकारी के मुताबिक, आठ से दस की संख्या में आए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई.

अलमारी से नकद चोरी
अलमारी से नकद चोरी

गोदाम से लाखों की चोरी
बताया जा रहा है कि टिकारी रोड स्थित पांच दुकानदारों में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने शटर को गैस कटर से काटा था. जबकि, एक दुकान में सिर्फ ताला तोड़ने के बाद 1 लाख 25 हजार नकद और 11 हजार मूल्‍य के चांदी के सिक्का, टीवी, लैपटॉप और सीसीटीवी डीवीआर का चोरी किया है.

कार्यालय में चोरी
कार्यालय में चोरी

पढ़ें: सीतामढ़ी: 7 नेपाली लड़कियों के साथ मानव तस्कर गिरफ्तार, दिखाया था सिंगर बनाने का सपना

इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी
पीड़ित ने बताया कि कल बैंक बंद था. होली के बाद दुकान खुली थी. बकाया पैसा कलेक्शन कर सभी लोग दुकान में रखे थे, क्योंकि इतनी राशि घर नहीं ले जा सकते हैं. इस वारदात की सूचना डीएम, एसएसपी एवं सेंट्रल बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को दे दी गई है.

गया: जिले में चोरी की घटना बढ़ते ही जा रही है. बीती रात चोरों ने टिकारी स्थित पांच दुकानदारों का शटर काटकर लाखों रुपये का चोरी कर लिए. जानकारी के मुताबिक, आठ से दस की संख्या में आए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई.

अलमारी से नकद चोरी
अलमारी से नकद चोरी

गोदाम से लाखों की चोरी
बताया जा रहा है कि टिकारी रोड स्थित पांच दुकानदारों में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने शटर को गैस कटर से काटा था. जबकि, एक दुकान में सिर्फ ताला तोड़ने के बाद 1 लाख 25 हजार नकद और 11 हजार मूल्‍य के चांदी के सिक्का, टीवी, लैपटॉप और सीसीटीवी डीवीआर का चोरी किया है.

कार्यालय में चोरी
कार्यालय में चोरी

पढ़ें: सीतामढ़ी: 7 नेपाली लड़कियों के साथ मानव तस्कर गिरफ्तार, दिखाया था सिंगर बनाने का सपना

इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी
पीड़ित ने बताया कि कल बैंक बंद था. होली के बाद दुकान खुली थी. बकाया पैसा कलेक्शन कर सभी लोग दुकान में रखे थे, क्योंकि इतनी राशि घर नहीं ले जा सकते हैं. इस वारदात की सूचना डीएम, एसएसपी एवं सेंट्रल बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.