ETV Bharat / state

कुमार मयंक ने गया में CRPF कमांडेंट का लिया चार्ज, कहा- 'भटके हुए युवाओं को वापस लाएंगे' - etv bharat news

159वीं सीआरपीएफ कमांडेंट के पद पर कुमार मयंक ने पदभार ग्रहण किया. मयंक निवर्तमान कमांडेंट कमलेश सिंह का स्थान लेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि भटके हुए युवाओं को समझाकर वापस लाया जाएगा. सभी हमारे बीच के और हमारे भाई हैं. पढ़ें.

rawKumar Mayank Takes Charge As CRPF Commandant
Kumar Mayank Takes Charge As CRPF Commandant
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 4:09 PM IST

गया: बिहार के गया शहर के रामपुर मोहल्ला स्थित सीआरपीएफ 159वीं बटालियन (CRPF 159th Battalion) के प्रांगण में नवनियुक्त कमांडेंट कुमार मयंक (Kumar Mayank Takes Charge As CRPF Commandant) ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. इस दौरान निवर्तमान कमांडेंट कमलेश सिंह के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. साथ ही सीआरपीएफ द्वारा गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चलाए जा रहे एन्टी नक्सल मूवमेंट की जानकारी भी दी गई. इस मौके पर सीआरपीएफ के कई अधिकारी मौजूद थे.

पढ़ें- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में CRPF की पहल, लोगों के बीच बांटी गई साड़ी और मच्छरदानी

'नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लाया जाएगा': कमांडेंट कुमार मयंक ( Gaya CRPF Commandant ) ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ द्वारा चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा. विगत कई वर्षों में यह देखा गया है कि सीआरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नक्सली वारदातों में काफी कमी आई है. इतना ही नहीं सीआरपीएफ द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सिविक एक्शन कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है. क्योंकि इस अभियान के तहत कई नक्सली समाज की मुख्यधारा में वापस लौट चुके हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

किसी भी हाल में नक्सली गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, वह आगे भी जारी रहेगा. जो लोग समाज की मुख्यधारा से भटक गए हैं, वे हमारे ही बीच के इंसान हैं. हमारा प्रयास होगा कि ऐसे लोगों को वापस मुख्यधारा में वापस लाया जाए. साथ ही जो लोग नक्सली नेटवर्क से जुड़े हुए हैं, उन्हें भी वापस मुख्यधारा में लाया जाए.- कुमार मयंक, कमांडेंट, सीआरपीएफ 159वीं बटालियन

'नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन रहेगा जारी': कुमार मयंक ने कहा कि नक्सलियों के द्वारा क्षेत्र में जो व्यवसाइयों से पैसे की वसूली की जाती है, उस पर हर हाल में रोक लगाई जाएगी. किसी भी तरह की वसूली नहीं करने दिया जाएगा. इसके लिए हमलोग हरसंभव प्रयास करेंगे. वर्ष 2022 में सीआरपीएफ के महानिदेशक अमित कुमार के मार्गदर्शन में चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बड़े पैमाने पर आईडी सामग्री, डेटोनेटर, केन बम, गोला बारूद, फैक्ट्री मेड हथियार, नक्सली साहित्य, वायरलेस सेट, लैपटॉप, मोबाइल फोन, ड्रोन एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है. खासकर गया जिले के अति नक्सल प्रभावित लंगुराही, पचरुखिया, नागेबार जैसे इलाकों में कैंप लगाकर नक्सली मूवमेंट को बंद कराया गया है. यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा.


गया: बिहार के गया शहर के रामपुर मोहल्ला स्थित सीआरपीएफ 159वीं बटालियन (CRPF 159th Battalion) के प्रांगण में नवनियुक्त कमांडेंट कुमार मयंक (Kumar Mayank Takes Charge As CRPF Commandant) ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. इस दौरान निवर्तमान कमांडेंट कमलेश सिंह के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. साथ ही सीआरपीएफ द्वारा गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चलाए जा रहे एन्टी नक्सल मूवमेंट की जानकारी भी दी गई. इस मौके पर सीआरपीएफ के कई अधिकारी मौजूद थे.

पढ़ें- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में CRPF की पहल, लोगों के बीच बांटी गई साड़ी और मच्छरदानी

'नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लाया जाएगा': कमांडेंट कुमार मयंक ( Gaya CRPF Commandant ) ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ द्वारा चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा. विगत कई वर्षों में यह देखा गया है कि सीआरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नक्सली वारदातों में काफी कमी आई है. इतना ही नहीं सीआरपीएफ द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सिविक एक्शन कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है. क्योंकि इस अभियान के तहत कई नक्सली समाज की मुख्यधारा में वापस लौट चुके हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

किसी भी हाल में नक्सली गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, वह आगे भी जारी रहेगा. जो लोग समाज की मुख्यधारा से भटक गए हैं, वे हमारे ही बीच के इंसान हैं. हमारा प्रयास होगा कि ऐसे लोगों को वापस मुख्यधारा में वापस लाया जाए. साथ ही जो लोग नक्सली नेटवर्क से जुड़े हुए हैं, उन्हें भी वापस मुख्यधारा में लाया जाए.- कुमार मयंक, कमांडेंट, सीआरपीएफ 159वीं बटालियन

'नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन रहेगा जारी': कुमार मयंक ने कहा कि नक्सलियों के द्वारा क्षेत्र में जो व्यवसाइयों से पैसे की वसूली की जाती है, उस पर हर हाल में रोक लगाई जाएगी. किसी भी तरह की वसूली नहीं करने दिया जाएगा. इसके लिए हमलोग हरसंभव प्रयास करेंगे. वर्ष 2022 में सीआरपीएफ के महानिदेशक अमित कुमार के मार्गदर्शन में चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बड़े पैमाने पर आईडी सामग्री, डेटोनेटर, केन बम, गोला बारूद, फैक्ट्री मेड हथियार, नक्सली साहित्य, वायरलेस सेट, लैपटॉप, मोबाइल फोन, ड्रोन एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है. खासकर गया जिले के अति नक्सल प्रभावित लंगुराही, पचरुखिया, नागेबार जैसे इलाकों में कैंप लगाकर नक्सली मूवमेंट को बंद कराया गया है. यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.