ETV Bharat / state

गया में खोला गया कर्बला मजार का गेट, सेनेटाइजेशन के बाद चादरपोशी - कर्बला मजार का खोला गया गेट

शहर के गया-पटना मेन रोड पर स्थित कर्बला मजार में सैनेटाइज करने के बाद मजार पर चादर पोशी की गई. इस मौके पर नमाज अदा करने के लिए आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही मजार से दूर से नमाज अदा करने की अनुमति दी गई.

Karbala Mazar Gate opened after relaxation in lockdown in Gaya
कर्बला मजार पर सेनेटाइज के बाद चादरपोशी
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:13 PM IST

गया: लॉकडाउन में छूट के बाद और सरकार के आदेशानुसार धार्मिक स्थल को खोल दिया गया है. जिसमें शहर के गया-पटना रोड स्थित कर्बला मजार को भी खोला गया. जहां सेनेटाइज के बाद चादरपोशी किया गया.

कर्बला मजार के खादिम डॉ. सैयद शाह शब्बीर आलम ने बताया कि मजार के अन्दर श्रद्धालुओं का जाना मना है. सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार किसी भी धार्मिक स्थल के अन्दर धार्मिक चीजों और धार्मिक ग्रंथों को छूने से मना किया गया है. इससे कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए मजार की जाली को बंद कर दिया गया है. जायेरिन जाली के बाहर से फतेहा पढ़ा जा सकता है और दुआ मांग सकते हैं.

Karbala Mazar Gate opened after relaxation in lockdown in Gaya
मजार से दूर ही नमाज अदा करने की दी गई अनुमति

कोरोना महामारी से निजात पाने की मांगी गई दुआ

इसके अलावे खादिम डॉ. सैयद शाह शब्बीर आलम ने बताया कि कर्बला मजार का गेट खोलने के बाद चादरपोशी कर दरुद का नजराना पेश किया गया. इस मौके पर शहर के अलग-अलग हिस्से से लोग आए हुए थे. इस मौके पर हमने दुआ मांगी कि कोरोना वायरस जैसी बिमारी से पूरी दुनिया को निजात मिले और जल्द से जल्द रोजमर्रा की जिंदगी आसान हो जाए.

सरकारी गाईडलाइन के अनुसार खोला गया मजार

इसके साथ ही डॉ. सैयद शाह शब्बीर आलम ने कहा कि इस मजार को सरकार के गाईडलाइन के अनुसार खोला गया है. यहां सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है.

गया: लॉकडाउन में छूट के बाद और सरकार के आदेशानुसार धार्मिक स्थल को खोल दिया गया है. जिसमें शहर के गया-पटना रोड स्थित कर्बला मजार को भी खोला गया. जहां सेनेटाइज के बाद चादरपोशी किया गया.

कर्बला मजार के खादिम डॉ. सैयद शाह शब्बीर आलम ने बताया कि मजार के अन्दर श्रद्धालुओं का जाना मना है. सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार किसी भी धार्मिक स्थल के अन्दर धार्मिक चीजों और धार्मिक ग्रंथों को छूने से मना किया गया है. इससे कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए मजार की जाली को बंद कर दिया गया है. जायेरिन जाली के बाहर से फतेहा पढ़ा जा सकता है और दुआ मांग सकते हैं.

Karbala Mazar Gate opened after relaxation in lockdown in Gaya
मजार से दूर ही नमाज अदा करने की दी गई अनुमति

कोरोना महामारी से निजात पाने की मांगी गई दुआ

इसके अलावे खादिम डॉ. सैयद शाह शब्बीर आलम ने बताया कि कर्बला मजार का गेट खोलने के बाद चादरपोशी कर दरुद का नजराना पेश किया गया. इस मौके पर शहर के अलग-अलग हिस्से से लोग आए हुए थे. इस मौके पर हमने दुआ मांगी कि कोरोना वायरस जैसी बिमारी से पूरी दुनिया को निजात मिले और जल्द से जल्द रोजमर्रा की जिंदगी आसान हो जाए.

सरकारी गाईडलाइन के अनुसार खोला गया मजार

इसके साथ ही डॉ. सैयद शाह शब्बीर आलम ने कहा कि इस मजार को सरकार के गाईडलाइन के अनुसार खोला गया है. यहां सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.