ETV Bharat / state

गया के पत्रकारों ने छठव्रतियों के बीच फल और पूजा सामग्री की वितरीत

कलम के सिपाही पत्रकार समूह के लोग लोक आस्था के महापर्व में छठव्रतियों की सेवा में लगे हुए हैं. संध्या के बेला में फल वितरण किया. वहीं, प्रातः बेला में पीतल के पात्र में दूध का वितरण करेंगे.

छठव्रती
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 2:18 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 3:26 AM IST

गया: मोक्षधाम गया जी में छठ पूजा को लेकर हर चौक-चौराहे, गली-मुहल्ले में सेवा भाव दिखा. वहीं, गया के पत्रकार भी छठ पूजा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये. पत्रकारों ने शहर के आजाद पार्क के पास छठ व्रतियों को फल और पूजा सामग्री का वितरण किया.

पत्रकार ने की छठव्रतियों की सेवा
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और कलम के सिपाही पत्रकार समूह लोक आस्था के महापर्व में छठव्रतियों की सेवा में लगे हुए हैं. संध्या के बेला में फल वितरण किया. वहीं, प्रातः बेला में पीतल की लोटनी में दूध का वितरण करेंगे. सभी पत्रकार अपने काम से वक्त निकालकर पत्रकारों की तरफ से बनाए गये स्टॉल पर पहुंचकर छठव्रतियों की सेवा की.

gaya
छठव्रती

पत्रकारों ने दिया सहयोग
पत्रकार एकता संघ के सदस्य किशोर कुमार ने बताया कि सभी पत्रकारों के सहयोग से छठव्रतियों का सेवा किया जा रहा है. समाज के प्रहरी पत्रकार पर समाजिक दायित्व रहता है. गया के पत्रकार इस दायित्व को बखूबी जानते हैं. इसलिए सभी पत्रकार तन-मन-धन से इसमें सहयोग कर रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

फल का किया वितरण
पीएस के सदस्य धीरज सिन्हा ने बताया कि पत्रकारों का समूह इस सेवा कार्य के लिए कई दिनों से लगा था. सभी पत्रकार अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. इसके बावजूद समय निकालकर छठव्रतियों की भी सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के पत्रकारों में एकता है. गया में पहली बार पत्रकारों ने इस तरह का सेवा कार्य किया है.

गया: मोक्षधाम गया जी में छठ पूजा को लेकर हर चौक-चौराहे, गली-मुहल्ले में सेवा भाव दिखा. वहीं, गया के पत्रकार भी छठ पूजा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये. पत्रकारों ने शहर के आजाद पार्क के पास छठ व्रतियों को फल और पूजा सामग्री का वितरण किया.

पत्रकार ने की छठव्रतियों की सेवा
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और कलम के सिपाही पत्रकार समूह लोक आस्था के महापर्व में छठव्रतियों की सेवा में लगे हुए हैं. संध्या के बेला में फल वितरण किया. वहीं, प्रातः बेला में पीतल की लोटनी में दूध का वितरण करेंगे. सभी पत्रकार अपने काम से वक्त निकालकर पत्रकारों की तरफ से बनाए गये स्टॉल पर पहुंचकर छठव्रतियों की सेवा की.

gaya
छठव्रती

पत्रकारों ने दिया सहयोग
पत्रकार एकता संघ के सदस्य किशोर कुमार ने बताया कि सभी पत्रकारों के सहयोग से छठव्रतियों का सेवा किया जा रहा है. समाज के प्रहरी पत्रकार पर समाजिक दायित्व रहता है. गया के पत्रकार इस दायित्व को बखूबी जानते हैं. इसलिए सभी पत्रकार तन-मन-धन से इसमें सहयोग कर रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

फल का किया वितरण
पीएस के सदस्य धीरज सिन्हा ने बताया कि पत्रकारों का समूह इस सेवा कार्य के लिए कई दिनों से लगा था. सभी पत्रकार अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. इसके बावजूद समय निकालकर छठव्रतियों की भी सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के पत्रकारों में एकता है. गया में पहली बार पत्रकारों ने इस तरह का सेवा कार्य किया है.

Intro:मोक्षधाम गया जी मे छठ पूजा को लेकर हर चौक चौराहा ,गली - मुहल्ला में सेवा भाव दिखा। गया के पत्रकार भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पत्रकारों ने शहर के आजाद पार्क के पास छठ व्रतियों को फल और पूजा सामग्री का वितरण किया।


Body:लोकतंत्र के चौथा स्तंभ कलम के सिपाहा पत्रकार समूह लोकआस्था के इस महापर्व में छठव्रतियों के सेवा के लगे हुए हैं। संध्या के बेला में फल वितरण और प्रातः बेला में पीतल की लोटनी में दूध का वितरण किया। पत्रकारों ने पाली में बंटकर के काम किया। सभी पत्रकार अपने काम के वक़्त निकालकर पत्रकारों द्वारा बनाया गया स्टॉल पर पहुँचकर छठव्रतियों का सेवा की।

पत्रकार एकता संघ के सदस्य किशोर कुमार ने बताया सभी पत्रकारों के सहयोग से आज छठव्रतियों का सेवा किया जा रहा है। समाज के प्रहरी पत्रकार पर समाजिक दायित्व रहता है। गया के पत्रकार इस दायित्व को बखूबी जानते हैं इसलिए सभी पत्रकार तन मन धन से इसमें सहयोग कर रहे हैं।

पीएस के सदस्य धीरज सिन्हा ने कहा पत्रकारों के समूह इस सेवा कार्य के लिए कई दिनों से कार्य कर रह था। सभी पत्रकार आप के कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उसके बावजूद समय निकालकर छठव्रतियों का सेवा कर रहे हैं। पत्रकारों का एकता है गया में पहली बार पत्रकारों ने इस तरह का सेवा कार्य किया है।


Conclusion:
Last Updated : Nov 3, 2019, 3:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.