गया: बिहार के गया में 30 मई को रोजगार शिविर (Employement Camp In Gaya) आयोजित होना है. यह रोजगार शिविर गया-बोधगया रोड के केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में आयोजित की जाएगी. इस शिविर के माध्यम से बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र में कैरियर बनाने का सुनहरा अवसर सभी लोगों के लिए आया है. करीब ढाई सौ अभ्यर्थियों का चयन यहां से विभिन्न पदों के लिए किया जाना है.
ये भी पढ़ें- Bumper Teacher Vacancy in Bihar: 1.78 लाख पदों पर शिक्षकों के बहाली की तैयारी, सामने आए आंकड़े
नौकरी का सुनहरा अवसर: गया-बोधगया सड़क पर केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में 30 मई को रोजगार शिविर का आयोजन है. यह आयोजन सिर्फ एक दिन के लिए है. इसमें बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में कैरियर बनाने का अवसर मिलेगा. इस शिविर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के द्वारा क्रेडिट ऑफिसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सर्विस ऑफिसर, रिलेशनशिप ऑफिसर पदों के लिए भर्ती की जाएगी.
क्या होगी योग्यताएं: कस्टमर सर्विस ऑफिसर के लिए स्नातक के साथ डीसीए की डिग्री होनी चाहिए. यह भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 12वीं से ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है. रोजगार शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को बिहार में रोजगार करने का मौका मिलेगा.
18 से 28 के बीच होगी अभ्यर्थियों की उम्र: रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 28 वर्ष की होगी. इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि उक्त शिविर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड कंपनी के द्वारा विभिन्न पदों के लिए 250 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. अभ्यर्थियों के चयन के पश्चात आकर्षक सैलरी के अलावे पीएफ, ईएसआईसी, पेट्रोल खर्च, इंसेंटिव आदि प्रदान की जाएगी. रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी के पास बाइक एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. इच्छुक व्यक्ति अपने बायोडाटा के साथ रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं. इस रोजगार शिविर की सारी प्रक्रिया निशुल्क हैं.
"बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में करीब ढाई सौ पदों के लिए बहाली ली जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी इस रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं, जिसके लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधन होना अनिवार्य है".- आकृति कुमारी, नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया
30 मई को आयोजित होगा रोजगार शिविर: नियोजन कार्यालय में 30 मई को रोजगार शिविर आयोजित होना है. गया स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में कैंप होना है. बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में करीब ढाई सौ पदों के लिए बहाली ली जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी इस रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं, जिसके लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधन होना अनिवार्य है.