गयाः देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन से पूरे देश मे शोक की लहर दौड़ गई. राजनीतिक गलियारों में भी उनके निधन पर संवेदना प्रकट करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी प्रणब मुखर्जी की देहांत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक काल का अंत हो गया.
'निधन पर दुःख किया व्यक्त'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति में अपनी सेवा दी है. साथ ही प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के लिए संकटमोचन हुआ करते थे. उनके निधन से कांग्रेस के साथ देश को बड़ी क्षति हुई है.
'देश में राजनीतिक शून्यता'
जीतन राम मांझी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के निधन से देश में राजनीतिक शून्यता हो गई है जिसे भरना मुश्किल है. देश के लिए उनका सेवा काबिलेतारीफ है और आज भी उनके बेहतर सेवा की जरूरत है. देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली स्थित सेना के आर आर अस्पताल में निधन हो गया.
आज होगा अंतिम संस्कार
प्रणब मुखर्जी 84 वर्ष के थे. उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. वह कोरोना से संक्रमित भी पाए गए थे, जिसके बाद से वह वेंटिलेटर पर थे. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूर्व राष्ट्रपति का पार्थिव शरीर दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर रखा जाएगा, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे.