गयाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार अपने सबाब पर है. इस बीच हम प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भारी बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि जिसको ख्याली पुलाव पकाने है पकाते रहें, प्रदेश में हमारी सरकार बनने जा रही है.
चिराग पर बोलने से बचे मांझी
मांझी, चिराग पासवान पर कुछ भी बोलने से बचते रहे, चिराग पर पूछे गए सवाल को लगभग टालते दिखे. उन्होंने बिना नाम लिए कहा की जिसे जो ख्याली पुलाव पकाना है पकाए. वह उन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं.
"जिसे ख्याली पुलाव पकाना है पकाए, मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देता हूं. जिसे जो बोलना हो बोले. मैं उत्तरी बिहार का दौरा करके आ रहा हूं. पूरे बिहार में एनडीए को समर्थन मिल रहा है. भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है." - जीतन राम मांझी, हम प्रमुख
मुंगेर मामले पर मांझी ने बोला, 'ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी हुई है. घटना के बार सरकार एक्शन ली. एसपी और डीएम को हटाकर जांच के आदेश दिए गए. यदी गलत तरीके से गोली चलाई गई होगी तो जांच के बाद उसपर कार्रवाई की जाएगी. नए एसपी और डीएम को तत्काल हेलीकॉप्टर से वहां भेजा गया, ताकि स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके.'
10 नवंबर को आएगा परिणाम
बता दें कि मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान होना है. तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को हो चुका है. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.