ETV Bharat / state

गया: JAP प्रत्याशी सह नक्सली संगठन के पूर्व सुप्रीमो ने की प्रशासन से सुरक्षा गार्ड की मांग

गया में आरसीसी नक्सली संगठन के पूर्व सुप्रीमो सह जाप प्रत्याशी ने प्रशासन से सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की. मांग पूरी ना होने पर उम्मीदवार ने अनशन पर बैठने की धमकी दी.

gaya
gaya
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:45 PM IST

गया: प्रतिबंधित नक्सली संगठन आरसीसी के पूर्व सुप्रीमो सह गुरुआ विधानसभा से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी सुजीत कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे भाजपा व राजद प्रत्याशियों को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया. लेकिन हमने कई जगह आवेदन दिए पर हमारी मांग को अनसुना कर दिया गया.

जाप उम्मीदवार विनोद मरांडी ने कहा कि हमारा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. ऐसे में रात्रि में क्षेत्र भ्रमण में काफी भय लगा रहता है. दूसरे अन्य पार्टियों के प्रत्याशी लगातार तरह-तरह का भ्रम फैलाकर हमें फसाने की कोशिश कर रहे हैं. इसे लेकर मैंने कई बार जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

हत्या की जताई आशंका
सुजीत कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने कहा कि प्रत्याशियों का चेहरा देखकर गार्ड मुहैया कराया जा रहा है. लेकिन जिस तरह के संगठन से हम जुड़े रह चुके हैं और अब वर्तमान समय में चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में हमारा चेहरा भी काफी प्रचारित हो गया है. कभी भी हमारी हत्या हो सकती है. अगर हमारे साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए पूर्ण रूप से जिला प्रशासन के अधिकारी जिम्मेदार होंगे. उन्होंने आमरण अनशन की चेतावनी दी है.

गया: प्रतिबंधित नक्सली संगठन आरसीसी के पूर्व सुप्रीमो सह गुरुआ विधानसभा से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी सुजीत कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे भाजपा व राजद प्रत्याशियों को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया. लेकिन हमने कई जगह आवेदन दिए पर हमारी मांग को अनसुना कर दिया गया.

जाप उम्मीदवार विनोद मरांडी ने कहा कि हमारा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. ऐसे में रात्रि में क्षेत्र भ्रमण में काफी भय लगा रहता है. दूसरे अन्य पार्टियों के प्रत्याशी लगातार तरह-तरह का भ्रम फैलाकर हमें फसाने की कोशिश कर रहे हैं. इसे लेकर मैंने कई बार जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

हत्या की जताई आशंका
सुजीत कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने कहा कि प्रत्याशियों का चेहरा देखकर गार्ड मुहैया कराया जा रहा है. लेकिन जिस तरह के संगठन से हम जुड़े रह चुके हैं और अब वर्तमान समय में चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में हमारा चेहरा भी काफी प्रचारित हो गया है. कभी भी हमारी हत्या हो सकती है. अगर हमारे साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए पूर्ण रूप से जिला प्रशासन के अधिकारी जिम्मेदार होंगे. उन्होंने आमरण अनशन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.