गया : बिहार के गया में अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन की छापेमारी हुई (Illegal nursing home raided in Gaya) है. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर की गई कार्रवाई में दो नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है. यह छापेमारी कई घंटे तक चली. इस तरह की कार्रवाई के बाद अवैध रूप से नर्सिंग होम का संचालन करने वालों में हड़कंप है. जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह द्वारा छापामारी टीम का गठन किया गया था.
ये भी पढ़ें - Action Against Fake Doctors : 'बिहार में बंद हो फर्जी डॉक्टर और फर्जी नर्सिंग होम', पप्पू की तेजस्वी से मांग
यशोदा नर्सिंग होम और केयर नर्सिंग होम सील : दरअसल, शनिवार को इस टीम ने इमामगंज और रानीगंज बाजार में अवैध ढंग से संचालित नर्सिंग होम के ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के बाद दो नर्सिंग होम को सील कर दिया गया. यशोदा नर्सिंग होम और केयर नर्सिंग होम को सील किया गया है. अधिकारियों के अनुसार प्रशासनिक टीम को लगातार सूचना मिली थी, कि इमामगंज और रानीगंज में दर्जनों नर्सिंग होम अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं
बिना डिग्री धारी द्वारा चलाए जाते हैं ऐसे नर्सिंग होम : सूचना यह भी थी, कि बिना डिग्रीधारी के व्यक्तियों के द्वारा भी ऐसे नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं. यशोदा नर्सिंग होम और केयर नर्सिंग होम में छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम संचालक से कागजात मांगे गए, लेकिन उनके पास कोई कागजात उपलब्ध नहीं थे. इस तरह अवैध ढंग से संचालित नर्सिंग होम का खुलासा हुआ और बाद की कार्रवाई करते हुए 2 नर्सिंग होम को सील कर दिया गया.
घंटों चली छापेमारी : यह छापेमारी घंटों तक चली. छापेमारी टीम में इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम, इमामगंज के चिकित्सा प्रभारी डॉ सैयद अली अनवर आदि शामिल थे. चिकित्सा प्रभारी डॉ सैयद अली अनवर ने बताया कि सिविल सर्जन और एसडीओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. इस तरह के अवैध नर्सिंग होम की सूचना के बाद कार्रवाई जारी रहेगी.
''शनिवार को अवैध नर्सिंग होम में छापेमारी की गई है. दो नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है. अवैध नर्सिंग होम के संचालन की सूचना जिला पदाधिकारी को मिली थी, जिसके बाद कई निर्देश दिए गए थे. एसडीपीओ ने बताया कि अवैध नर्सिंग होम की सूचना के बाद ककार्रवाई आगे भी की जाएगी.''- मनोज राम, एसडीपीओ गया.