गया: शहर में जनवरी से लेकर अप्रैल तक स्कूल, कोचिंग संस्थान और अन्य प्रतिष्ठान हर सरकारी और निजी भवनों को विज्ञापन स्थल बना देते हैं. लोग बेतरतीब तरीके से अपने संस्थानों का प्रचार प्रसार करते हैं. शहर में निगम द्वारा पोल और होर्डिंग्स पॉइंट बनाया गया है, लेकिन लोग पैसा बचाने के चक्कर में बीच रोड पर और सड़क किनारे अवैध होर्डिंग्स लगाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गया: बेबी कॉर्न की खेती कर रहे किसान, बोले- आम के आम के साथ मिलता है गुठली का दाम
''गया शहर में लोग अवैध और बेतरतीब तरीके से होर्डिंग्स लगाए हुए हैं, जिससे कई बार ट्रैफिक जाम की समस्या बनी जाती है. इन दिनों पूरा शहर होर्डिंग्स से पटा हुआ है, लेकिन नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है''- बृजनंदन पाठक, समाजसेवी
''गया शहर में नगर निगम में 1100 बिजली के पोल और करीब 100 छोटे-बड़े होर्डिंग्स पॉइंट को आवंटित किया है. इस पर विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए हम लोग टेंडर करके निजी कंपनी को दे देते हैं. शहर में अतिक्रमण हटाने के क्रम में अवैध होर्डिंग्स को भी हटाया जा रहा है. साथ ही निजी भवनों पर लगे होर्डिंग्स पर अब गया नगर निगम टैक्स वसूलेंगी''- सावन कुमार, नगर आयुक्त, गया नगर निगम
ये भी पढ़ें- किचेन गार्डेन में उपजी सब्जियों का मिडे मिल में हो रहा उपयोग, बच्चे भी सीख रहे गुर
होर्डिंग्स से पटा शहर
गौरतलब है कि गया शहर के हर प्रमुख स्थान होर्डिंग्स से पटे हुए हैं. गया शहर के जीबी रोड, नूतन नगर, डेल्हा, स्टेशन रोड, काशीनाथ रोड, केपी रोड, नई गोदाम आदि जगहों पर अवैध होर्डिंग की भरमार है.