ETV Bharat / state

नक्सलियों के गढ़ से 15 प्रेशर IED बरामद, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज, देखें VIDEO - ईटीवी भारत न्यूज

गया में नक्सलियों के गढ़ से पुलिस को शक्तिशाली प्रेशर IED रास्ते में प्लांट किया गया मिला. जिसे सुरक्ष3बलों ने सफलतापूर्वत डिफ्यूज कर दिया गया है. देखें बम को डिफ्यूज करने का वीडियो. आगे पढ़ें पूरी खबर...

15 प्रेशर IED बरामद
15 प्रेशर IED बरामद
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 7:16 PM IST

गया: बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सबसे खतरनाक माना जाने वाला प्रेशर IED बरामद की गई है. इस कड़ी में 15 शक्तिशाली IED बरामद (Powerful IED recovered) किए गए हैं. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के खिलाफ विध्वंसक घटना करने के लिए इसे प्लांट किया था. लेकिन मौका रहते ही सुरक्षाबलों को इसका पता चल गया, जिसके बाद एसएसबी और सीआरपीएफ ने छकरबंधा जंगल में 15 IED डिफ्यूज किया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बम को धमाके के साथ डिफ्यूज किया गया.

पढ़ें - कुख्यात नक्सली विजय आर्या को पटना की स्पेशल टीम ने पकड़ा, विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं 14 केस



प्रेशर IED को किया डिफ्यूज: 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट एचके गुप्ता के निर्देश पर रामवीर कुमार (सहायक कमांडेंट) के नेतृत्व में ई समवाय बीबीपेसरा की एक टीम एवं 159/G सीआरपीएफ और बिहार पुलिस थाना लुटुआ के सयुंक्त दल के द्वारा एक सर्च ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया. यह ऑपरेशन नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले छकरबंधा इलाके में चला. सुरक्षाबलों की टीम ने छकरबंधा क्षेत्र के बेहेरतरी जंगली इलाके में सर्च किया जिस दौरान 15 प्रेशर IED को खोजने में सफलता पाई, जो कि सुरक्षाबलों को बड़ी क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा जंगली रास्तो में लगाए गए थे. सुरक्षाबलों की टीम ने सभी 15 प्रेशर IED को सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया है.


12 घंटे तक चला था सर्च ऑपरेशन: सुरक्षा बलों के अधिकारियों के अनुसार बेहेरतरी क्षेत्र छकरबंधा फॉरेस्ट के जंगली इलाके में नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के खिलाफ करीब 12 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला. इस तरह के ऑपरेशन एसएसबी एवं अन्य सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार चलाए जा रहे हैं, जिससे नक्सलियों का मनोबल टूट रहा है और वे उन जगहों को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं.

डिफ्यूज करने का वीडियो आया सामने: शक्तिशाली प्रेशर आईडी के डिफ्यूज करने का लाइव वीडियो सामने आया है. लाइव वीडियो में साफ दिख रहा है कि विस्फोट के बाद ब्लास्ट की आवाज काफी तेज थी, जो कि कई किलोमीटर तक गूंजी. सुरक्षा बल के जवान 1-2 और फिर तीन बोलने के साथ प्रेशर आईईडी को डिफ्यूज कर रहे हैं. इस तरह एक के बाद एक करके सभी 15 आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया.


नक्सलियों की टूट रही है कमर: इस तरह के ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को सफलता मिलने के बाद नक्सलियों की कमर टूट रही है. नक्सलियों के ठिकाने से लगातार आईईडी और अन्य सामानों की बरामदगी की जा रही है. सुरक्षा बल के ऑपरेशन से नक्सली अपने गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों को छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं और अन्यत्र जगह शरण ले रहे हैं.

पढ़ें-औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान एक IED बरामद, बम निरोधक टीम ने किया डिफ्यूज

गया: बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सबसे खतरनाक माना जाने वाला प्रेशर IED बरामद की गई है. इस कड़ी में 15 शक्तिशाली IED बरामद (Powerful IED recovered) किए गए हैं. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के खिलाफ विध्वंसक घटना करने के लिए इसे प्लांट किया था. लेकिन मौका रहते ही सुरक्षाबलों को इसका पता चल गया, जिसके बाद एसएसबी और सीआरपीएफ ने छकरबंधा जंगल में 15 IED डिफ्यूज किया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बम को धमाके के साथ डिफ्यूज किया गया.

पढ़ें - कुख्यात नक्सली विजय आर्या को पटना की स्पेशल टीम ने पकड़ा, विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं 14 केस



प्रेशर IED को किया डिफ्यूज: 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट एचके गुप्ता के निर्देश पर रामवीर कुमार (सहायक कमांडेंट) के नेतृत्व में ई समवाय बीबीपेसरा की एक टीम एवं 159/G सीआरपीएफ और बिहार पुलिस थाना लुटुआ के सयुंक्त दल के द्वारा एक सर्च ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया. यह ऑपरेशन नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले छकरबंधा इलाके में चला. सुरक्षाबलों की टीम ने छकरबंधा क्षेत्र के बेहेरतरी जंगली इलाके में सर्च किया जिस दौरान 15 प्रेशर IED को खोजने में सफलता पाई, जो कि सुरक्षाबलों को बड़ी क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा जंगली रास्तो में लगाए गए थे. सुरक्षाबलों की टीम ने सभी 15 प्रेशर IED को सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया है.


12 घंटे तक चला था सर्च ऑपरेशन: सुरक्षा बलों के अधिकारियों के अनुसार बेहेरतरी क्षेत्र छकरबंधा फॉरेस्ट के जंगली इलाके में नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के खिलाफ करीब 12 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला. इस तरह के ऑपरेशन एसएसबी एवं अन्य सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार चलाए जा रहे हैं, जिससे नक्सलियों का मनोबल टूट रहा है और वे उन जगहों को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं.

डिफ्यूज करने का वीडियो आया सामने: शक्तिशाली प्रेशर आईडी के डिफ्यूज करने का लाइव वीडियो सामने आया है. लाइव वीडियो में साफ दिख रहा है कि विस्फोट के बाद ब्लास्ट की आवाज काफी तेज थी, जो कि कई किलोमीटर तक गूंजी. सुरक्षा बल के जवान 1-2 और फिर तीन बोलने के साथ प्रेशर आईईडी को डिफ्यूज कर रहे हैं. इस तरह एक के बाद एक करके सभी 15 आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया.


नक्सलियों की टूट रही है कमर: इस तरह के ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को सफलता मिलने के बाद नक्सलियों की कमर टूट रही है. नक्सलियों के ठिकाने से लगातार आईईडी और अन्य सामानों की बरामदगी की जा रही है. सुरक्षा बल के ऑपरेशन से नक्सली अपने गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों को छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं और अन्यत्र जगह शरण ले रहे हैं.

पढ़ें-औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान एक IED बरामद, बम निरोधक टीम ने किया डिफ्यूज

Last Updated : Sep 11, 2022, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.