गया: पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास का रिश्ता माना जाता है और बच्चे होने के बाद इस रिश्ते की अहमियत और बढ़ जाती है, लेकिन कुछ सनकी किस्म के लोग ऐसे भी होते हैं, जो इस रिश्ते की पवित्रता और इंसानियत को शर्मसार करने का कृत्य कर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक सनकी पति ने मंगलवार को अपने घर के सदस्यों का साथ मिलकर अपनी ही पत्नी गला डबा कर हत्या कर दी और उसके बाद उसे घर में रस्सी से लटकार टांग दिया.
पति ने की अपनी पत्नी की हत्या
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात पति प्रमोद दास ने शराब के नशे में अपनी पत्नी ममता कुमारी से किसी बात को लेकर झगड़ा किया और फिर देर रात में ही रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद ममता की हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए उसके के शव को घर में ही रस्सी से लटका कर टांग दिया. वहीं, जब मंगलवार की सुबह ममता की मृत्यु की सूचना मायके पक्ष को मिली तो वे लोग ससुराल पहुंच गए और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाने लगे.
पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया शव
वहीं, इस घटना की सूचना इमामगंज पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल में भेज दिया है.
परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
इमामगंज थाना एसआई गुफरान अहमद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतका के परिजनों से आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना को लेकर ससुराल पक्ष का कहना था कि कल्पना ने रात में खुद ही फांसी का फंदा लगाकर खुदकशी कर ली है. वहीं, मायके पक्ष ने गला दबाकर हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है.