ETV Bharat / state

गयाः पुरानी रंजिश में जमकर मारपीट, होमगार्ड जवान सहित 6 लोग घायल - शेरपुर गांव

गया के शेरघाटी में मतदान के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक होमगार्ड जवान भी घायल हो गए. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

घायल
घायल
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 10:05 AM IST

गयाः शेरघाटी थाना (Sherghati Police Station) क्षेत्र के शेरपुर गांव में रविवार को मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने के लिए पर्चा बांटते समय दो गुटों में झगड़ा हो गयी. एक गुट ने दूसरे गुट पर लाठी डंडे से हमला करते हुए 6 लोगों को घायल कर दिया. घायलों में एक होमगार्ड जवान (Home Guard Jawan) भी शामिल हैं. घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः पहले साइकिल फिर पैदल... सहरसा में युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली

गंभीर रूप से घायल होमगार्ड जवान देव रूप यादव को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जवान की उम्र 50 वर्ष है. अन्य घायलों में सुनील कुमार (28 वर्ष), बैजू यादव (32 वर्ष), अखिलेश कुमार (28 वर्ष), सुरेंद्र कुमार यादव (34 वर्ष) शामिल हैं. घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में किया जा रहा है. घायल बैजू यादव ने बताया कि हम लोग वार्ड सदस्य के चुनाव के प्रचार के लिए पर्चा बांट रहे थे. इस बीच गांव के ही टांड पर टोला में पूर्व में हुए लड़ाई झगड़े को टारगेट करते हुए प्रमोद यादव, रंजीत यादव, आशीष कुमार, मंटू कुमार, राजू यादव आदि ने लाठी डंडे से अचानक प्रहार कर दिया. घायल ने बताया कि वो सभी लोग निहत्थे थे.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में हारे दो प्रत्याशियों के बीच झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, 6 जवान जख्मी

घायल सुनील कुमार ने बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व गांव में ही आपसी विवाद में एक वृद्ध की मौत मारपीट से हो गई थी. जिसमें वो लोग आरोपी थे. जेल जाने के बाद सभी को जमानत मिल चुकी थी. इसी को लक्ष्य करते हुए विरोधियों ने योजना के तहत उन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. विपक्षियों ने जान मारने का भी प्रयास किया है. शेरघाटी थाना के एसआई राकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है. इलाज के बाद उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गयाः शेरघाटी थाना (Sherghati Police Station) क्षेत्र के शेरपुर गांव में रविवार को मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने के लिए पर्चा बांटते समय दो गुटों में झगड़ा हो गयी. एक गुट ने दूसरे गुट पर लाठी डंडे से हमला करते हुए 6 लोगों को घायल कर दिया. घायलों में एक होमगार्ड जवान (Home Guard Jawan) भी शामिल हैं. घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः पहले साइकिल फिर पैदल... सहरसा में युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली

गंभीर रूप से घायल होमगार्ड जवान देव रूप यादव को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जवान की उम्र 50 वर्ष है. अन्य घायलों में सुनील कुमार (28 वर्ष), बैजू यादव (32 वर्ष), अखिलेश कुमार (28 वर्ष), सुरेंद्र कुमार यादव (34 वर्ष) शामिल हैं. घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में किया जा रहा है. घायल बैजू यादव ने बताया कि हम लोग वार्ड सदस्य के चुनाव के प्रचार के लिए पर्चा बांट रहे थे. इस बीच गांव के ही टांड पर टोला में पूर्व में हुए लड़ाई झगड़े को टारगेट करते हुए प्रमोद यादव, रंजीत यादव, आशीष कुमार, मंटू कुमार, राजू यादव आदि ने लाठी डंडे से अचानक प्रहार कर दिया. घायल ने बताया कि वो सभी लोग निहत्थे थे.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में हारे दो प्रत्याशियों के बीच झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, 6 जवान जख्मी

घायल सुनील कुमार ने बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व गांव में ही आपसी विवाद में एक वृद्ध की मौत मारपीट से हो गई थी. जिसमें वो लोग आरोपी थे. जेल जाने के बाद सभी को जमानत मिल चुकी थी. इसी को लक्ष्य करते हुए विरोधियों ने योजना के तहत उन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. विपक्षियों ने जान मारने का भी प्रयास किया है. शेरघाटी थाना के एसआई राकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है. इलाज के बाद उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.