गया: बुधवार को शेरघाटी में लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर डोभी थाना के क्षेत्र के धिरजापुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. अनुमंडल कार्यालय में पुलिस पदाधिकारी ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और अन्य सामग्रियां भी बरामद की है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार डोभी चतरा रोड में लूट की योजना बना रहे 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और अन्य सामग्रियों की बरामदगी हुई है. बता दें कि अपराधियों की गिरफ्तारी मंगलवार की रात को हुई है. प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 4 व्यक्ति लूट की योजना बना रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर अपराधियों को पकड़ लिया.
'रहा है पुराना आपराधिक रिकॅार्ड'
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अपने मुख्य सरगना मुनारिक यादव के लिए काम करते हैं. इससे पहले अपराधियों ने महुआ कारोबारी और उसके सहयोगी की कुछ दिनों पहले हत्या कर दी थी. पहले से इनलोगों के ऊपर हत्या, लूटपाट और शराब माफियाओं से सांठ-गांठ रहा है. साथ ही पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर झारखंड से चार पहिया पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.