गया: बिहार के गया में गंगा जल आपूर्ति योजना (Ganga Water Supply Scheme in Gaya) का शुभारंभ किया गया है. जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया है. अब से शहरवासियों को गंगा का पानी पीने को मिलेगा. इस ऐतिहासिक काम से पूरे शहर में खासा उत्साह है. इस मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, आईटी सह गया जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः गया में अब हर घर गंगाजल, CM नीतीश ने गंगाजल आपूर्ति योजना का किया शुभारंभ
गया में पीने को मिलेगा गंगाजल: दरअसल गया में सीएम नीतीश कुमार ने गया में गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया. जिसके बाद जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा है कि यह ऐतिहासिक काम हुआ है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ यहीं नहीं बल्कि पूरे राज्य के कई क्षेत्रों में व्यापक तौर पर विकास हो रहा है. यहां विकास की गंगा बह रही है. गया के लोगों ने कभी सोचा नहीं होगा कि गंगाजी का जल गया में पहुंचेगा. उसे सीएम नीतीश के अथक प्रयास ने गंगा को गया में लाकर दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि पहले हमलोग पटना से डिब्बे में जल भरकर घर लाते थे और घर में छींटा मारकर पवित्र करते थे. लेकिन अब वही गंगा जल घर-घर पहुंच गया है और लोगों को पीने के लिए मिलेगा.
सीएम नीतीश का भागीरथी प्रयास से आया गंगा जल: वहीं जदयू नेता रामाकांत उर्फ सतीश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागीरथी प्रयास कर गंगा को गया लाया है. उन्होंने कहा कि पहले हम लोग पटना से डिब्बे में भरकर पूजा-पाठ के लिए गंगा का जल गया लाते थे. लेकिन अब हर घर में गंगा का जल मिलेगा. स्थानीय लोगों को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी. यहां शहर के पॉश इलाके में जहां गर्मी में जलस्तर नीचे चला जाता था और लोगों को पीने के लिए पानी भी नहीं मिलता था. ऐसे में इन इलाकों में अब घर-घर गंगा का जल पीने को मिलेगा. इससे लोगों में खासा उत्साह है. मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक कार्य के लिए हम लोग उन्हें धन्यवाद देते हैं.
"यह ऐतिहासिक काम हुआ है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ यहीं नहीं बल्कि पूरे राज्य के कई क्षेत्रों में व्यापक तौर पर विकास हो रहा है. यहां विकास की गंगा बह रही है. गया के लोगों ने कभी सोचा नहीं होगा कि गंगाजी का जल गया में पहुंचेगा"- अभय कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, जदयू गया
यह भी पढ़ेंः राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण, सीएम बोले- 'सफल हुई तो पटना के लिए भी होगी प्लानिंग'