गया: 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण कार्य की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ''कोविड का टीकाकरण सुरक्षित है,अफवाहों में लोग ना पड़ें''.
अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा अभी तक 19956 लोगों ने एप्प में पंजीकृत करवाया है. ये सभी प्रथम चरण के लाभुक हैं. गया जिले में 12 सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं और दो निजी अस्पताल में कोविड वेक्सीनेशन होगा. वैक्सीन की पूरी प्रामाणिकता है. इसको लेकर कोई अफवाह फैलाएगा, तो उस पर सख्त कारवाई की जाएगी.
''प्रत्येक दिन 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण किए जाने वाले लोगों को पूर्व चिन्हित किया जाएगा. यह टीकाकरण पंजीकृत लोगों को ही दिया जाएगा. टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है. किसी प्रकार के टीकाकरण संबंधित जटिलता के लिए एइएएफआई मौजूद है. टीकाकरण के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के सभी स्थलों पर मजिस्ट्रेट भी मौजूद होंगे. टीकाकरण को लेकर किसी प्रकार के अफवाहों को लेकर जिला नियंत्रण को सूचना दी जाए''.- अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी
वैक्सीन को रखने की पूरी तैयारी
गया जिले में वेक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन ने टास्क फोर्स के साथ ही कोषांग का गठन किया है. जिले में वेक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन हुआ था जिसमें वैक्सीन स्टोरेज से लेकर लाभुक को टीकाकरण करने तक की जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई है. जिले में अभी तक कोविड वेक्सीनेशन नहीं आयी है लेकिन वैक्सीन को रखने की पूरी तैयारी मुकम्मल है.