गया: अवैध वसूली से तंग आकर 2 दिनों से सभी ऑटो चालक हड़ताल पर हैं. ऑटो चालकों के हड़ताल पर जाने से सबसे ज्यादा परेशानी देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले पिंडदानियों को हो रही है. ऑटो चालक शहर में विष्णुपद से पंचायती आखाड़ा के बीच अवैध वसूली के विरोध में पिछले दो दिन से हड़ताल पर हैं.
ये भी पढ़ें:-औरंगाबाद: स्कॉर्पियो और कंटेनर की भीषण टक्कर में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
'हमलोग 21 सालों से विष्णुपद के निकट से ऑटो चला रहे है. यहां से तीर्थयात्रियों को लेकर विभिन्न पिंडवेदी में ले जाते है. इन दिनों जिलाधिकारी द्वारा पार्किंग शुल्क लेने का बोर्ड टांग दिया गया है. हमलोग को विष्णुपद से रामशिला जाने में पहले से तीन जगहों पर अवैध वसूली की जाती थी. अब जिला प्रशासन अवैध वसूली रोकने के बजाय हमलोगों पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है. हमलोग से चार किलोमीटर के अंतराल पर चार जगहों पर वसूली की जाती है. हमारी मांग है कि जिला प्रशासन पार्किंग शुल्क लेना बंद करे और अवैध वसूली भी बन्द कराए.' पंकज कुमार, ऑटो चालक
ठेकेदारी के नाम पर ऑटोचालकों से अवैध वसूली
गया शहर में कई स्थानों पर ठेकेदारी के नाम पर ऑटो चालकों से अवैध वसूली की जाती है. वहीं अब विष्णुपद के निकट से यात्रियों को विभिन्न पिंड वेदी ले जाने वाले ऑटो से भी जिला प्रशासन पार्किंग शुल्क वसूल रही है. पहले अवैध वसूली, अब जिला प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त बोझ देने के कारण ऑटो चालक पिछले दो दिनों से हड़ताल पर है. जिससे पिंडदानियों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है.
'देवघर में लाखों लोग आते है उनकी सुविधा के लिए मंदिर के निकट ऑटो और रिक्शा लगती है. इनसे जिला प्रशासन या नगर निगम कोई शुल्क नहीं लेता है. यहां भी तीर्थयात्रियों के सुविधा को देखते हुए, ऑटो चालकों से किसी तरह का शुल्क नही लेना चाहिए. गया के गर्मी में पैदल चलना बड़ा कष्टदायक है. जिला प्रशासन को इनकी मांग मानकर इनकी हड़ताल को खत्म करवाना चाहिए.' हनुमान प्रसाद केसरी, वार्ड पार्षद, देवघर नगर निगम
हिंदू धर्म के पंचाग के अनुसार खरमास का माह चल रहा है. इस महिने देश के कई राज्यों से श्रद्धालु अपने पितरों के मोक्ष प्राप्ति के लिए, गया में पिंडदान करने आते है. ऑटो चालकों के हड़ताल से हर दिन हजारों पिंडदानी को तेज गर्मी में पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है.