गया: जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा (Population Stabilization Fortnight) के तहत जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शहर के प्रभावती अस्पताल में पढ़ रहीं एएनएम छात्राओं ने रैली निकाली (ANM girl students took out rally). ये रैली प्रभावती अस्पताल से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं जिलाधिकारी कार्यालय से होते हुए वापस अस्पताल लौटी.इस दौरान छात्राओं ने बैनर-पोस्टर और स्लोगन के साथ लोगों को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक किया.
बच्चे दो ही अच्छे का संदेश : मौके पर एएनएम छात्रा जया भारती ने कहा कि देश की जनसंख्या बहुत ज्यादा है. इसे नियंत्रित करने को लेकर हमलोगों ने जागरूकता रैली निकाली है और लोगों को संदेश दिया है की 'बच्चे दो ही अच्छे', ताकि जनसंख्या में कमी आए. ज्यादा बच्चे होने से उनकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर हर तरह के काम ठीक से नहीं हो पाते हैं. अगर बच्चे कम होंगे, तो उन्हें मां-बाप सभी तरह की सुविधा दे पाएंगे. जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क पर हमलोगों ने नारा बुलंद किया है.
प्रभावती अस्पताल एएनएम छात्राओ ने दिया संदेश (ANM girl students message) : प्रभावती अस्पताल के एएनएम स्कूल की प्राचार्या सुमन कुमारी ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यह रैली निकाली गई है. जनसंख्या पर नियंत्रण कैसे किया जाए ? छात्राओं ने लोगों को बताया है. साथ ही जनसंख्या बढ़ने से क्या-क्या समस्याएं उत्पन्न हो सकती है ? इसकी भी जानकारी रैली के माध्यम से लोगों को दी गई है. एएनएम स्कूल के द्वितीय वर्ष की छात्राओं की ओर से यह पहल की गई है जो काफी सराहनीय है. वहीं प्रभावती अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक विमलेश कुमार ने कहा कि 11 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा मनाया जा रहा है.
जागरूकता के लिए रैली: इसी के तहत एएनएम छात्राओं की ओर से जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूकता के लिए रैली निकाली गई है. साथ ही अस्पताल प्रबंधन के माध्यम से भी जनसंख्या पर नियंत्रण, परिवार नियोजन एवं उससे मिलने वाली राशि के बारे में यहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को बताया जा रहा है. ताकि बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाई जा सके. बच्चे कम होने से उनका लालन-पालन, पढ़ाई-लिखाई अच्छी तरह से हो सकता है. यह बात लोगों को बताई जाती है. ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो सके.