ETV Bharat / state

Gaya News: बौद्ध सर्किट को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क 15 फीट धंसी, 1000 करोड़ की राशि से हुआ था निर्माण

गया में फल्गु बाईपास पुल के पास हैप्पी बौद्ध सर्किट को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क धंस गई है. 1000 करोड़ की राशि से बनी यह सड़क गया, डोभी, बोधगया, बिहार शरीफ और राजगीर तक है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

हैप्पी बौद्ध सर्किट को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क
हैप्पी बौद्ध सर्किट को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 11:34 AM IST

1000 करोड़ की राशि से बनी फोरलेन

गया: बिहार के गया में 1000 करोड़ की लागत से बनी बौद्ध सर्किट वाली सड़क फल्गु मानपुर बाईपास पुल के पास धंस गई है. करीब 93 किलोमीटर तक यह फोरलेन सड़क बनी है, जो कि गया के डोभी, बोधगया, मानपुर, बिहार शरीफ और राजगीर को जोड़ती है. यह बौद्ध सर्किट को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बताई जाती है. धंसने से फोरलेन सड़क मार्ग पर एक लाइन पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.

पढ़ें-Bridge Damaged In Bihar : खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल धंसा, बिहार में एक साल में गिरे 10 पुल.. जिम्मेदार कौन?

15 से 20 फीट तक धंसी सड़क: बताया जा रहा है कि चार-पांच फीट के गोलाकार में सड़क गहराई तक 15 से 20 फीट तक धंंसी है और इसके धंंसने का सिलसिला जारी है. सड़क जितनी गहरी धंसी है, वहां पर पत्थर, ईंट, मिट्टी कुछ भी नहीं है. सोमवार की सुबह में स्थानीय लोगों ने इसे देखा तो हैरान रह गए. काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई.

1000 करोड़ की राशि से बनी फोरलेन
1000 करोड़ की राशि से बनी फोरलेन

स्थानीय लोगों ने लगाया बैरिकेडिंग: लोगों ने कोई बड़ी घटना न हो इसे लेकर इस फोरलेन सड़क के एक लेन में बांस बल्ले की बैरिकेडिंग कर दी. वहीं स्थानीय आशुतोष कुमार और सोनू कुमार ने बताया कि सुबह में हम लोगों की नजर पड़ गई तो हम लोगों ने घेराबंदी कर दी है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है. यह बड़ी लापरवाही है.

"1000 करोड़ की लागात से बने प्रोजेक्ट में 15- 20 फीट की गहराई तक सड़क धंसी है. इस पर संबंधित विभाग पर कार्रवाई होनी चाहिए और जांच की जानी चाहिए. हालिया महीने ही यह सड़क बनी है." -स्थानीय

1000 करोड़ की लागत से 93 किलोमीटर तक बनी है यह सड़क: बीएसआरडीसीएल के सुपरविजन कंसलटेंट राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि 1000 करोड़ की राशि से गया- बोधगया -बिहार शरीफ तक 93 किलोमीटर में यह सड़क बनी है. गया में मानपुर फल्गु बाईपास पुल के पास सड़क धंसने की सूचना मिली है. जिसके बाद वहां पर काम शुरू किया जाएगा.

गया में फोरलेन सड़क धंसी
गया में फोरलेन सड़क धंसी

"पाइपलाइन लीकेज होने के कारण यह सड़क धंसी है. इसकी मरम्मती शीघ्र करा ली जाएगी. बौद्ध सर्किट के तहत यह फोरलेन बनी है. वाहनों का परिचालन बाधित न रहे, इसके लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं."-राकेश श्रीवास्तव, सुपरविजन कंसलटेंट, बीएसआरडीसीएल

1000 करोड़ की राशि से बनी फोरलेन

गया: बिहार के गया में 1000 करोड़ की लागत से बनी बौद्ध सर्किट वाली सड़क फल्गु मानपुर बाईपास पुल के पास धंस गई है. करीब 93 किलोमीटर तक यह फोरलेन सड़क बनी है, जो कि गया के डोभी, बोधगया, मानपुर, बिहार शरीफ और राजगीर को जोड़ती है. यह बौद्ध सर्किट को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बताई जाती है. धंसने से फोरलेन सड़क मार्ग पर एक लाइन पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.

पढ़ें-Bridge Damaged In Bihar : खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल धंसा, बिहार में एक साल में गिरे 10 पुल.. जिम्मेदार कौन?

15 से 20 फीट तक धंसी सड़क: बताया जा रहा है कि चार-पांच फीट के गोलाकार में सड़क गहराई तक 15 से 20 फीट तक धंंसी है और इसके धंंसने का सिलसिला जारी है. सड़क जितनी गहरी धंसी है, वहां पर पत्थर, ईंट, मिट्टी कुछ भी नहीं है. सोमवार की सुबह में स्थानीय लोगों ने इसे देखा तो हैरान रह गए. काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई.

1000 करोड़ की राशि से बनी फोरलेन
1000 करोड़ की राशि से बनी फोरलेन

स्थानीय लोगों ने लगाया बैरिकेडिंग: लोगों ने कोई बड़ी घटना न हो इसे लेकर इस फोरलेन सड़क के एक लेन में बांस बल्ले की बैरिकेडिंग कर दी. वहीं स्थानीय आशुतोष कुमार और सोनू कुमार ने बताया कि सुबह में हम लोगों की नजर पड़ गई तो हम लोगों ने घेराबंदी कर दी है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है. यह बड़ी लापरवाही है.

"1000 करोड़ की लागात से बने प्रोजेक्ट में 15- 20 फीट की गहराई तक सड़क धंसी है. इस पर संबंधित विभाग पर कार्रवाई होनी चाहिए और जांच की जानी चाहिए. हालिया महीने ही यह सड़क बनी है." -स्थानीय

1000 करोड़ की लागत से 93 किलोमीटर तक बनी है यह सड़क: बीएसआरडीसीएल के सुपरविजन कंसलटेंट राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि 1000 करोड़ की राशि से गया- बोधगया -बिहार शरीफ तक 93 किलोमीटर में यह सड़क बनी है. गया में मानपुर फल्गु बाईपास पुल के पास सड़क धंसने की सूचना मिली है. जिसके बाद वहां पर काम शुरू किया जाएगा.

गया में फोरलेन सड़क धंसी
गया में फोरलेन सड़क धंसी

"पाइपलाइन लीकेज होने के कारण यह सड़क धंसी है. इसकी मरम्मती शीघ्र करा ली जाएगी. बौद्ध सर्किट के तहत यह फोरलेन बनी है. वाहनों का परिचालन बाधित न रहे, इसके लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं."-राकेश श्रीवास्तव, सुपरविजन कंसलटेंट, बीएसआरडीसीएल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.