गया: कुशवाहा समाज बिहारी राजनीतिक की धुरी है. चाहे महागठबंधन हो या राजग हर गठबंधन की नजर कुशवाहा पर है. यह कहना है पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा का.
![kushwaha on kushwaha society](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10338962_1011_10338962_1611314504764.png)
कुशवाहा समाज की सभा
गया के बेलागंज प्रखंड में एक निजी विद्यालय में कुशवाहा समाज की सभा की गई. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि किसी भी समाज का संगठन शक्ति है जो समाज को आगे बढ़ाती है. आज राजनीतिक परिस्थिति में कुशवाहा समाज के मनोबल में कमी नहीं है. सिर्फ नियंत्रण क्षमता की कमी है.
यह भी पढ़ें- गया: 26.6 एकड़ में फैली अफीम की फसल को सुरक्षाबलों ने किया नष्ट
पूर्व मंत्री रहे मौजूद
वहीं राजद नेता वीरभद्र यशराज ने कहा कि कुशवाहा समाज को जगदेव वर्मा के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है. तभी कुशवाहा समाज बिहार की राजनीतिक में अव्वल रह सकता है. ।