गया: बिहार के गया के गुरुआ विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक रहे राजीव नंदन दांगी का निधन हो गया है. उनके ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन 2 साल पहले दिल्ली में हुआ था. तब से उनकी स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा था. हालिया दिनों में उनका इलाज पटना में चला था. इसी दौरान पारस अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से राजनितीक गिलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.
2015 में बने थे विधायक : राजीव नंदन दांगी वर्ष 2015 में बीजेपी से एमएलए चुने गए थे. 2020 में भी इन्होंने चुनाव लड़ा, किंतु उनकी हार हो गई थी. ये गया के टिकारी थाना अंतर्गत गुलरिया चक गांव के रहने वाले थे. उनके पिता सच्चिदानंद दांगी भी बेलागंज से विधायक रह चुके. सच्चिदानंद दांगी वर्ष 1972 में बेलागंज के विधायक बने थे.
1999 से बनी थी पहचान: राजीव नंदन दांगी की पहचान वर्ष 1999 से बनी थी. तब वह भाजपा के सांसद रामजी मांझी के पीए थे. इसके बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में बढ़ना शुरू किया और गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक बने. वहीं, भाजपा के पूर्व विधायक के निधन की खबर के बाद पार्टी के नेताओं में शोक की लहर व्याप्त हो गई है. वहीं बुद्धिजीवी, समाजसेवियों में भी शोक व्याप्त है. राजीव नंदन दांगी की मिलनसार व्यक्तित्व की छवि थी. यही वजह थी, कि उनकी अपनी पार्टी के अलावा अन्य के भी बीच भी अच्छी पैठ थी. वहीं निधन के बाद शोक-संतप्त परिवार को ढाढस बंंधाने के लिए नेताओं के आने का सिलसिला जारी है.